बरेली: आरटीओ के बाहर दलालों के ठिकानों पर चली जेसीबी

बरेली: आरटीओ के बाहर दलालों के ठिकानों पर चली जेसीबी

बरेली, अमृत विचार। परिवहन आयुक्त ने आरटीओ में दलालों के अड्डा जमाए रखने पर सख्त नाराजगी जताई थी। अफसरों को तत्काल दलालों को कार्यालय परिसर के बाहर खदेड़ने के निर्देश देते हुए चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर आरटीओ दफ्तर में दलालों की मौजूदगी खत्म नहीं हुई तो अफसरों पर कार्रवाई होगी। परिवहन …

बरेली, अमृत विचार। परिवहन आयुक्त ने आरटीओ में दलालों के अड्डा जमाए रखने पर सख्त नाराजगी जताई थी। अफसरों को तत्काल दलालों को कार्यालय परिसर के बाहर खदेड़ने के निर्देश देते हुए चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर आरटीओ दफ्तर में दलालों की मौजूदगी खत्म नहीं हुई तो अफसरों पर कार्रवाई होगी।

परिवहन आयुक्त की फटकार के बाद अधिकारियों ने सोमवार को कार्यालय के बाहर जमे दलालों के ठिकानों पर जेसीबी चलवाकर उन्हें ध्वस्त कराया। दलालों को चेतावनी दी कि अगर दोबारा कार्यालय के बाहर ठिकाने जमाए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने सर्किट हाउस में शुक्रवार को मंडलीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान बरेली के संभागीय परिवहन कार्यालय में पिछले दिनों रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल होने के मामले में पूछताछ की थी। एआरटीओ ने बताया कि आरोपी महिला लिपिक को निलंबित कर दिया गया था।

परिवहन आयुक्त ने आरटीओ में दलालों के सक्रिय रहने की लगातार शिकायतें मिलने की बात कहते हुए कार्यालय में उनका प्रवेश रोकने के साथ बाहर से खदेड़ने के लिए लगातार अभियान चलाने को कहा। इसके बाद सुबह अधिकारियों ने दलालों के ठिकानों को तोड़ने की योजना बनाई। दोपहर में करीब तीन बजे अधिकारियों ने जेसीबी मंगाकर दलालों के ठिकानों को ध्वस्त करा दिया।

कार्यालय के बाहर जमे दलालों के ठिकानों पर जेसीबी चलाकर उन्हें हटा दिया गया है। अगर दोबारा से कार्यालय के बाहर ठिकाने जमाए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। -मनोज सिंह, एआरटीओ प्रशासन

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू