बदायूं: गंगा में नहाने पहुंचे दो युवक, गहरे पानी में पहुंचे और फिर… मौत

उझानी/बदायूं, अमृत विचार। थाना उझानी क्षेत्र में सोमवार को गंगा घाटों पर स्नान के दौरान दो युवक बह गए। गोताखोरों की मदद से उझानी निवासी एक युवक को बचा लिया गया। जिसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जबकि कासगंज गंगाघाट पर दूसरे की डूबने से मौत हो गई। जिसकी शिनाख्त नहीं हो …
उझानी/बदायूं, अमृत विचार। थाना उझानी क्षेत्र में सोमवार को गंगा घाटों पर स्नान के दौरान दो युवक बह गए। गोताखोरों की मदद से उझानी निवासी एक युवक को बचा लिया गया। जिसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जबकि कासगंज गंगाघाट पर दूसरे की डूबने से मौत हो गई। जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
उझानी कस्बा के मोहल्ला श्रीनारायणगंज निवासी अनिल कुमार (45) पुत्र किशोरी लाल कछला गंगाघाट पर स्नान करने गए थे। स्नात करते समय वह गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। गंगा में उन्हें डूबता देखकर वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने चिल्लाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर घाट पर मौजूद गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगा दी। काफी देर बाद अनिल कुमार को बाहर निकाला जा सका।
पुलिस ने अनिल कुमार को उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। हालत गंभीर देखते हुए उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर कासगंज स्थित घाट पर भी लगभग 43 वर्षीय एक युवक स्नान के दौरान तेज बहाव में बह गया।
गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद युवक को गंगा से बाहर निकाला लेकिन तब युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने गंगाघाट पर लोगों से पूछताछ की लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।