बरेली: पोर्टल में फार्म नहीं हो रहा सबमिट, प्रवेश के लिए परेशान छात्र

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष में आठ अगस्त से पंजीकरण शुरू हो चुके हैं। 16 अगस्त अंतिम तिथि होने से अब सिर्फ तीन दिन ही शेष बचे हैं। प्रवेश पंजीकरण पोर्टल में कई छात्र फार्म सबमिट न होने से परेशान हो रहे हैं। कई छात्रों का कहना है कि प्रमाण पत्र …
बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष में आठ अगस्त से पंजीकरण शुरू हो चुके हैं। 16 अगस्त अंतिम तिथि होने से अब सिर्फ तीन दिन ही शेष बचे हैं। प्रवेश पंजीकरण पोर्टल में कई छात्र फार्म सबमिट न होने से परेशान हो रहे हैं। कई छात्रों का कहना है कि प्रमाण पत्र न होने से फार्म सबमिट नहीं हो रहा है। जबकि कॉलेज के प्रवेश समन्वयक का कहना है कि नियम व शर्तों के एग्रीमेट फार्म पर क्लिक न करने से दिक्कतें हो रही हैं।
छात्रों की समस्या को देखते हुए ईमेल आईडी व शिक्षकों के मोबाइल नंबर पोर्टल पर जारी किए गए हैं। इनपर संपर्क कर छात्र समस्या का हल निकाल सकते हैं। इसके अलावा भौतिक विज्ञान विभाग में प्रवेश समन्वयक से संपर्क कर भी दिक्कत दूर कर सकते हैं।
बरेली कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष में कुल 4480 सीटें हैं और 13 अगस्त शाम तक 4191 पंजीकरण हो चुके थे। प्रवेश पंजीकरण के लिए छात्रों को आधार नंबर, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, प्रमाण पत्र, व अन्य जानकारी देनी होती हैं। जाति व आय प्रमाण पत्र भी लगाए जा रहे हैं। बाहरी छात्र के लिए निवास प्रमाण पत्र भी देना पड़ रहा है। कई छात्रों की शिकायत है कि निवास प्रमाण पत्र जमा न करने की वजह से फार्म सबमिट नहीं हो पा रहा है। साथ ही कई अन्य तरह की समस्याएं भी आ रही हैं। कई छात्र जनसेवा केंद्र व अन्य दुकानों से भी फार्म भर रहे हैं तो भी समस्याएं हो रही हैं। कई छात्रों की फीस जमा नहीं हो पा रही है।
प्रवेश समन्वयक डा. वीपी सिंह ने बताया कि सिर्फ दूसरे राज्यों के छात्रों के लिए निवास प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है। उत्तर प्रदेश के किसी भी छात्र से निवास प्रमाण पत्र नहीं मांगा जा रहा है। जाति, आय व अन्य भारांक के प्रमाण पत्र छात्रों को देने होंगे, नहीं तो प्रवेश में दिक्कतें आएंगी। इसी आधार पर मेरिट जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि फार्म भरने के बाद नियम व शर्तों पर एग्रीमेंट फार्म पर क्लिक करना जरूरी होता है। कई लोग इस पर बिना क्लिक किए फार्म सबमिट कर रहे हैं, जिससे दिक्कत हो रही है।
बीए में सीटों से ज्यादा आवेदन
बरेली कॉलेज में प्रवेश पंजीकरण की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बीए में निर्धारित सीटों से अधिक आवेदन हो चुके हैं। तीन दिन में काफी संख्या में आवेदन की उम्मीद है, ऐसे में मेरिट हाई जाएगी। जानकारी के मुताबिक बीए की 1840 सीटों के सापेक्ष 2032 आवेदन हो चुके हैं। इसी तरह से अन्य पाठ्यक्रमों में भी अधिक संख्या में आवेदन हुए हैं।
- 4480 सीटें स्नातक प्रथम वर्ष में
- 4191 पंजीकरण शुक्रवार शाम तक हुए
प्रथम वर्ष में प्रवेश पंजीकरण की स्थिति
- पाठ्यक्रम आवेदन सीट
- बीए 2032 1840
- बीकॉम 775 1040
- बीएससी बॉयो 700 720
- बीएससी गणित 682 880
- कुल 4191 448