ऑक्सीजन ना हो कम, बोले एमपी सीएम- प्लांट लगाने पर निजी कंपनियों को मिलेगा 50 प्रतिशत अनुदान

ऑक्सीजन ना हो कम, बोले एमपी सीएम- प्लांट लगाने पर निजी कंपनियों को मिलेगा 50 प्रतिशत अनुदान

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि हमने ऑक्सीजन की नीति में तय किया है कि जो निजी कंपनी ऑक्सीजन प्लांट लगाएंगी, उसकी पूंजी में पचास प्रतिशत का अनुदान राज्य सरकार देगी। शिवराज सिंह चौहान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रीवा में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण कर रहे थे। उन्होंने कहा …

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि हमने ऑक्सीजन की नीति में तय किया है कि जो निजी कंपनी ऑक्सीजन प्लांट लगाएंगी, उसकी पूंजी में पचास प्रतिशत का अनुदान राज्य सरकार देगी। शिवराज सिंह चौहान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रीवा में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि हमने ऑक्सीजन की नीति में तय किया है कि जो प्राइवेट कंपनी ऑक्सीजन का प्लांट लगाएगी, उसकी पूंजी में 50 प्रतिशत अनुदान राज्य सरकार देगी। यह हमने इसलिए तय किया कि तेजी से ऑक्सीजन प्लांट लग जाएं। उन्होंने कहा कि हमें यह कहते हुए खुशी हो रही है कि ऑक्सीजन के मामले में रीवा अब आत्मनिर्भर हो रहा है। चार प्लांट्स का आज शुभारंभ हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब कोविड की दूसरी लहर चली गई। लेकिन ऑक्सीजन का महत्व है। हमने तय किया था कि ऑक्सीजन की अलग से ऐसी व्यवस्था करें कि जिंदगी बचाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज के लिए हमें कहीं हाथ न फैलाना पड़े। ऑक्सीजन को लेकर हम आत्मनिर्भर हो जाएं।

उन्होंने कहा कि वो भयानक दौर हम कभी भूल नहीं सकते। जब कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर टूटी थी। अस्पताल भर गए थे और जो पेशेंट्स आते थे, ज्यादातर को ऑक्सीजन की आवश्यकता होती थी। कभी जिंदगी में सोचा नहीं था कि ऑक्सीजन इतनी महत्वपूर्ण अस्पतालों के लिए हो जाएगी।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केवल एक ही चिंता रहती थी कि ऑक्सीजन समय पर पहुंच जाए। लेकिन भगवान की कृपा थी कि हम समय पर ऑक्सीजन कि व्यवस्था कर लेते थे। क्योंकि अगर ऑक्सीजन किसी को लगी है और समय पर टैंकर नहीं पहुंचा तो उनकी जिंदगी खतरे में पड़ जाने की पूरी संभावना थी। प्रदेश में कई बार ऐसे मौके आए, जब लगा कि हे भगवान क्या करें। रात-रात भर सोए नहीं, पलक से पलक नहीं लगी।

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू