बरेली: ऑनलाइन पढ़ाए जाएंगे व्यावसायिक पाठ्यक्रम
बरेली, अमृत विचार। नई शिक्षा नीति के तहत सत्र 2021-22 में स्नातक में प्रवेश सेमेस्टर प्रणाली के तहत हो रहे हैं। इसके तहत व्यावसायिक पाठ्यक्रम (वोकेशनल कोर्स) पढ़ाना अनिवार्य है। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर प्रणाली से प्रवेश लेने के निर्देश तो महाविद्यालयों को जारी कर दिए लेकिन अधिकांश महाविद्यालयों में व्यावसायिक पाठ्यक्रम …
बरेली, अमृत विचार। नई शिक्षा नीति के तहत सत्र 2021-22 में स्नातक में प्रवेश सेमेस्टर प्रणाली के तहत हो रहे हैं। इसके तहत व्यावसायिक पाठ्यक्रम (वोकेशनल कोर्स) पढ़ाना अनिवार्य है।
महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर प्रणाली से प्रवेश लेने के निर्देश तो महाविद्यालयों को जारी कर दिए लेकिन अधिकांश महाविद्यालयों में व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित ही नहीं हो रहे हैं। इसकी पढ़ाई को लेकर महाविद्यालय परेशान थे। विश्वविद्यालय ने इस समस्या का हल निकाल लिया है। इसके तहत जिन महाविद्यालयों में वोकेशनल कोर्स संचालित नहीं हैं, वह ऑनलाइन माध्यम से वोकेशनल कोर्स की शुरुआत कर सकते हैं।
सेमेस्टर प्रणाली के तहत स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश होंगे। तीन वर्ष के पाठ्यक्रम में छह सेमेस्टर होंगे। छात्र को कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय में से एक संकाय का चयन करना होगा। उसे दो प्रमुख विषय अपने संकाय से अनिवार्य रूप से लेने होंगे। तीसरा प्रमुख विषय दूसरे संकाय या फिर अपने संकाय से ही ले सकता है।
हालांकि, तीसरा प्रमुख विषय महाविद्यालय के द्वारा वहां उपलब्ध सीटों के आधार पर दिया जाएगा। एक छोटा विषय या पेपर शुरुआत के चार सेमेस्टर में किसी भी संकाय से ले सकते हैं। हालांकि, यह विषय कॉलेज में होना चाहिए और उसकी सीट भी उपलब्ध होनी चाहिए। पहले चार सेमेस्टर में छात्र को वोकेशनल कोर्स लेना होगा। यह पाठ्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा संचालित किया जाएगा। विश्वविद्यालय ने निर्देश दिए कि मौजूदा समय में वोकेशनल कोर्स मौजूद नहीं हैं।
एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध ऐसे में महाविद्यालय को छात्रों को ऑनलाइन कोर्स पढ़ाने होंगे। ऑनलाइन कोर्स के लिए यूजीसी, स्वयं व अन्य पोर्टल के माध्यम से चयन कर सकते हैं। उसके बाद महाविद्यालयों में व्यवसायिक पाठ्यक्रम भी संचालित करने होंगे। विश्वविद्यालय से इस समस्या का समाधान होने के बाद महाविद्यालयों में प्रवेश में तेजी आयी है।