अल्मोड़ा: सड़क धंसने से आल्टो खाई में गिरी, एक की मौत

अल्मोड़ा, अमृत विचार। जिले के सल्ट विकास खंड में सड़क धंसने के कारण एक आल्टो कार खाई में गिर गई। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि कार में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भेज …
अल्मोड़ा, अमृत विचार। जिले के सल्ट विकास खंड में सड़क धंसने के कारण एक आल्टो कार खाई में गिर गई। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि कार में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भेज दिया है।
सोमवार को ऑल्टो कार (डीएल-8 सीक्यू-0961) क्वैरला-डभरा मार्ग से गुजर रही थी। नानणकोटा बस स्टेंड के पास अचानक सड़क धंस गई और कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार चालक डभरा निवासी देवेंद्र सिंह बंगारी (48) पुत्र बचे सिंह की मौत हो गई, जबकि कार में सवार मोहन सिंह पुत्र मंगल सिंह (42) निवासी मैंदड़ी, भिकियासैंण और उनकी 11 साल की बेटी लक्ष्मी और नौ वर्षीय बेटा लक्ष्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने प्रशासन को इसकी जानकारी दी। सूचना के बाद राजस्व उपनिरीक्षक पंकज फत्र्याल टीम और स्थानीय लोगों ने घायलों को खाई से बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जबकि घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण लाया गया। जहां से उन्हें हायर सेंटर रानीखेत रेफर किया गया है।