हल्द्वानी: तीसरी बार यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर आजीवन निरस्त होगा लाइसेंस

बबीता पटवाल, हल्द्वानी। यातायात नियमों का बार बार उल्लंघन करना अब भारी पड़ सकता है। अगर लगातार तीन बार से अधिक यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर चालान कटता है तो आरटीओ की ओर से उस व्यक्ति का ड्राइवरिंग लाइसेंस आजीवन के लिए निरस्त कर दिया जाएगा और दोबारा कभी ड्राइवरिंग लाइसेंस नहीं बनेगा। शहर …
बबीता पटवाल, हल्द्वानी। यातायात नियमों का बार बार उल्लंघन करना अब भारी पड़ सकता है। अगर लगातार तीन बार से अधिक यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर चालान कटता है तो आरटीओ की ओर से उस व्यक्ति का ड्राइवरिंग लाइसेंस आजीवन के लिए निरस्त कर दिया जाएगा और दोबारा कभी ड्राइवरिंग लाइसेंस नहीं बनेगा।
शहर में वाहनों की बढ़ती संख्या के साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की भी संख्या बढ़ती जा रही है। पुलिस, सीपीयू और आरटीओ लगातार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाते रहते हैं लेकिन फिर भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब आरटीओ ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्णल लिया है। आरटीओ जल्द ही तीन बार से अधिक यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त नियम लागू करने वाली है।
इसके तहत अगर कोई भी व्यक्ति तीन बार से अधिक नियम का उल्लंघन करते पाया गया तो उसका आजीवन के लिए ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।
प्रवर्तन अधिकारी नंद किशोर ने बताया कि लोग नियमों का पालन नहीं करते हैं। ऐसा नहीं है कि ये यातायात नियम ऐसे ही बने हैं या इससे सरकार और ट्रैफिक पुलिस वालों का कोई फायदा है। ये लोगों की सुरक्षा के लिए ही बनाए गए हैं ताकि वह सुरक्षित रहें। हमेशा गाड़ी को एक सामान्य गति में चलाना चाहिए क्योंकि आंकड़ें बताते हैं की सबसे ज्यादातर सड़क दुर्घटना तेज रफ्तार गाड़ी चलाने आ अनियंत्रित होने की वजह से ही होते हैं।
उन्होंने बताया कि आरटीओ का प्रर्वतन विभाग की ओर से लगातार गस्त के दौरान बड़ी मात्रा में चालान काटे जा रहे हैं। इससे पता चलता है कि लोगों की लापरवाही अभी भी कम नहीं हुई है। इसलिए विभाग ने यह तय किया है कि अब अगर तीन बार से अधिक किसी व्यक्ति का चालान काटा जाता है तो उसका आजीवन ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।
यातायात नियमों के उल्लंघन पर हो रहीं दुर्घटनाएं
हल्द्वानी। संभागीय परिवहन कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि ओवरटेकिंग, ओवर स्पीड़, शराब पीकर वाहन चलाना, हेलमेट न पहनना इन सबकी वजह से सड़क दुर्घटनाएं हो रहीं हैं। जब मौके पर सीपीयू, पुलिस या आरटीओ की टीम नहीं होती है तो लोग इसका फायदा उठाकर नियमों का उल्लंघन करते हैं लेकिन अब ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।