संभल: बग्घी पर बैठकाकर थाना प्रभारी को विदा किया

संभल: बग्घी पर बैठकाकर थाना प्रभारी को विदा किया

संभल /ओबरी अमृत विचार। असमोली थाना प्रभारी का स्थानांतरण होने पर शुक्रवार को क्षेत्रवासियों ने रणवीर सिंह को भावभीनी विदाई दी। विदाई के दौरान ग्राम प्रधान और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। थाना प्रभारी को नोटों की माला और पगड़ी पहनाकर बुग्गी पर बैठाया और सम्मानित किया। तीन अगस्त को पुलिस अधीक्षक ने जनपद में कुछ थाना …

संभल /ओबरी अमृत विचार। असमोली थाना प्रभारी का स्थानांतरण होने पर शुक्रवार को क्षेत्रवासियों ने रणवीर सिंह को भावभीनी विदाई दी। विदाई के दौरान ग्राम प्रधान और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। थाना प्रभारी को नोटों की माला और पगड़ी पहनाकर बुग्गी पर बैठाया और सम्मानित किया।

तीन अगस्त को पुलिस अधीक्षक ने जनपद में कुछ थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया था। जिसमें असमोली थाना प्रभारी का अमरोहा पुलिस लाइन में स्थानांतरण किया गया था।

शुक्रवार को क्षेत्रवासियों ने थाना प्रभारी रणवीर सिंह को नोटों की माला और पकड़ी पहनाकर बुग्गी पर बैठाया और भावभीनी विदाई दी। विदाई कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान के साथ सपा, बसपा और भाजपा के नेता शामिल हुए। थाना परिसर में ढोल-नगाड़े बजाकर विदाई दी गई। समारोह के दौरान रणवीर सिंह ने आभार जताया।

सिंह ने अपने इस दो वर्ष के कार्यकाल में चोरी, लूट तथा गोकशी की घटनाओं पर अंकुश लगाया था। इस मौके पर डॉ आजम साहब, क्षेत्र पंचायत सदस्य हरेंद्र सिंह, अफजाल वारसी, बाबू असरार अहमद, राशिद अली, हारुन, कल्लू चांदी वाले, आदिल, बाबी आदि शामिल रहे।