रामपुर: हाफिज शाह जमालुल्लाह के सज्जादानशीं नम आंखों के बीच सुपुर्द ए खाक

रामपुर,अमृत विचार। हजरत हाफिज शाह जमालुल्लाह के सज्जादानशीं शाह फरहत अहमद जमाली को शुक्रवार अपराह्न 2:21 बजे नम आंखों के बीच सुपुर्दे खाक कर दिया गया। इससे पहले आस्ताना-ए-आलिया जमालिया में सज्जादानशीं के पुत्र शाह फहद अहमद जमाली ने दरगाह परिसर में फरहत अहमद जमाली की नमाजे जनाजा अदा कराई। दूर-दराज से प्रसिद्ध दरगाहों के …
रामपुर,अमृत विचार। हजरत हाफिज शाह जमालुल्लाह के सज्जादानशीं शाह फरहत अहमद जमाली को शुक्रवार अपराह्न 2:21 बजे नम आंखों के बीच सुपुर्दे खाक कर दिया गया। इससे पहले आस्ताना-ए-आलिया जमालिया में सज्जादानशीं के पुत्र शाह फहद अहमद जमाली ने दरगाह परिसर में फरहत अहमद जमाली की नमाजे जनाजा अदा कराई।
दूर-दराज से प्रसिद्ध दरगाहों के सज्जादानशीं समेत हजारों की संख्या में लोग दफ्न में शामिल रहे।
विश्व प्रसिद्ध प्रसिद्ध हजरत हाफिज शाह जमालुल्लाह की दरगाह के सज्जादानशीं शाह फरहत अहमद जमाली (48)की गुरुवार की दोपहर तबियत खराब हुई थी। उन्हें शहर के डा. संदीप को दिखाया गया। डाक्टर . के ब्रेन हेमरेज बताने पर पर परिजन उन्हें मुरादाबाद के कॉसमॉस अस्पताल ले गए।
लेकिन, उन्हें स्वास्थ्य लाभ नहीं हुआ और शाम 5 बजे कॉसमॉस अस्पताल में आखिरी सांस ली। शाह फरहत अहमद जमाली ने अपने पीछे तीन पुत्र और तीन पुत्रियों का भरापुरा परिवार छोड़ा है। शाह फरहत अहमद जमाली के निधन की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आस्ताना-ए-आलिया जमालिया में सज्जादानशीं के मुरीदों, रिश्तेदारों, पारिवारिक मित्रों एवं करीबियों का तांता लग गया।
शुक्रवार सुबह से ही लोग आस्ताना-ए-आलिया जमालिया में एकत्र होने लगे और सज्जादानशीं के आखिरी दीदार को लोगों की कतारें लग गईं। अपराह्न ठीक 2 बजे शाह फहद अहमद जमाली ने अपने वालिद की नमाजे जनाजा पढ़ाई। इसके बाद लोग आखिरी दीदार के लिए टूट पड़े, लोगों को लाउडस्पीकर से नियंत्रित किया गया।
इसके बाद जनाजे को कांधा देने के लिए लोग उमड़ पड़े और जनाजे को हजरत हाफिज शाह जमालुल्लाह की मजार शरीफ के सामने कुछ देर को रखा गया इसके बाद दरगाह परिसर में सज्जादानशीं के वालिद(पिता) लईक अहमद खां जमाली की मजार के निकट हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने सज्जादानशीं शाह फरहत अहमद जमाली को नम आंखों के बीच सुपुर्दे खाक किया।
इस मौके पर शाहिद अली खां जमाली, राशिद अली खां जमाली, सैयद सलामत मियां गाजियाबाद, जफर खां, अफसर खां, हुमायूं खां, मकसूद खां, इरशाद महमूद, आरिफ जमाली, मोहसिन रजा, पप्पू खां, सलामत मियां खबरिया शरीफ, शाहिद मियां, हाजी मोहम्मद आकिल, नासिर खां, जुबैर, आमिर खां, मोहसिन खां जमाली, मोमिन जमाली,मामून शाह खां,शारिब अली खां, आमिर मियां स्वार, जाहिद रजा खां पूर्व चेयरमैन समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। इकबाल मियां ने अजमेर शरीफ से फोन पर ताजियत और दुआ की जबकि, हजरत हाफिज शाह जमालुल्लाह की दरगाह में अतहर जमाली और उनके हमनवां ने दुरुदो सलाम पेश किया।
इतवार को सुबह आठ बजे होगा सोयम
रामपुर। हजरत हाफिज शाह जमालुल्लाह के सज्जादानशीं शाह फरहत अहमद जमाली के बेहद करीबी शाहिद अली खां जमाली ने बताया कि सज्जादानशीं शाह फरहत अहमद जामाली का सोयम (तीजा) इतवार को सुबह 8 बजे दरगाह हजरत हाफिज शाह जमालुल्लाह में होगा।