सितारगंज: गन्ना मंत्री से मांगा सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बकाया दो करोड़ रुपए

सितारगंज: गन्ना मंत्री से मांगा सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बकाया दो करोड़ रुपए

सितारगंज, अमृत विचार। उत्तराखंड गन्ना समितियां कर्मचारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बलविंदर सिंह के नेतृत्व में शिष्टमंडल गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री व ऊधम सिंह नगर के जिला प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मिला। उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के दो करोड़ से अधिक के बकाया देयकों का भुगतान कराने की मांग की। बृहस्पतिवार को देहरादून …

सितारगंज, अमृत विचार। उत्तराखंड गन्ना समितियां कर्मचारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बलविंदर सिंह के नेतृत्व में शिष्टमंडल गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री व ऊधम सिंह नगर के जिला प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मिला। उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के दो करोड़ से अधिक के बकाया देयकों का भुगतान कराने की मांग की।

बृहस्पतिवार को देहरादून से लौटे बलविंदर सिंह ने बताया कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ स्वामी यतीश्वरानंद से मिलकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। कहा कि सहकारी गन्ना विकास समिति पर साल 2014 से अब तक सेवानिवृत्त करीब 22 कर्मचारियों का दो करोड़ 15 लाख 55190 रुपये भविष्य निधि, ग्रेच्युटी, नगदीकरण, वेतन एरियर आदि का का बकाया है। बकाया देयकों का भुगतान न होने से उनके परिवार आर्थिक परेशानी झेल रहे हैं।

परिवार के लालन-पालन व बच्चों की शिक्षा में भी आर्थिक तंगी आ रही है। इससे बच्चों के भविष्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। इस पर स्वामी यतीश्वरानंद ने गन्ना आयुक्त से वार्ता कर सेवानिवृत्त कर्मचारियों के देयकों का भुगतान करने के निर्देश दिए। वहां अख्तर अली, शराफत खां, नुक्ता प्रसाद, तेजपाल सिंह, दयाराम वर्मा, वीरेंद्र कुमार आदि थे।