सेना ने किश्तवाड़ में गंभीर रूप से घायल लड़के की जान बचाई

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सेना ने हाथ से चलाए जाने वाले ट्रैक्टर से बुरी तरह से जख्मी 24 वर्षीय एक युवक को रविवार को अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुंडल गांव का निवासी अंकित कुमार चेनाब नदी के किनारे खेतों में हाथ से चलाए जाने वाले …
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सेना ने हाथ से चलाए जाने वाले ट्रैक्टर से बुरी तरह से जख्मी 24 वर्षीय एक युवक को रविवार को अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुंडल गांव का निवासी अंकित कुमार चेनाब नदी के किनारे खेतों में हाथ से चलाए जाने वाले ट्रैक्टर से काम कर रहा था तभी हादसा हो गया और उसके दोनों पैर बुरी तरह से जख्मी हो गए। अधिकारियों ने बताया कि कुमार को सेना की टुकड़ी ने घायल अवस्था में देखा और तत्काल मदद के लिए पहुंची।
उन्होंने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद सैन्य कर्मियों ने उसे खाट और रस्सी की मदद से नदी पार करायी। इसके बाद उसे जिला अस्पताल ले गए। अधिकारियों ने बताया कि लोगों ने सैन्य कर्मियों की इस कोशिश की प्रशंसा की और कहा कि समय पर की गई मदद से युवक की जान बच सकी।
ये भी पढ़े – तेलंगाना में डबल इंजन वाली सरकार आएगी: मोदी