‘Ek Villain Returns’ की शूटिंग शुरु, तारा सुतारिया के साथ नजर आए अर्जुन कपूर

मुंबई। फिल्मकार मोहित सूरी ने आगामी फिल्म ”एक विलेन रिटर्न्स” की शूटिंग अभिनेता अर्जुन कपूर और अभिनेत्री तारा सुतारिया के साथ दोबारा शुरू कर दी है। इससे पहले एक्शन और रोमांच से परिपूर्ण इस फिल्म के पहले हिस्से की शूटिंग अन्य कलाकारों जॉन अब्राहम और दिशा पाटनी के साथ की गई थी। मौजूदा शूटिंग गोवा …
मुंबई। फिल्मकार मोहित सूरी ने आगामी फिल्म ”एक विलेन रिटर्न्स” की शूटिंग अभिनेता अर्जुन कपूर और अभिनेत्री तारा सुतारिया के साथ दोबारा शुरू कर दी है। इससे पहले एक्शन और रोमांच से परिपूर्ण इस फिल्म के पहले हिस्से की शूटिंग अन्य कलाकारों जॉन अब्राहम और दिशा पाटनी के साथ की गई थी। मौजूदा शूटिंग गोवा में हो रही है।
कपूर और सुतारिया ने बुधवार से शूटिंग शूरू की। सूरी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ”एक विलेन रिटर्न्स सेट पर। वापसी कर अच्छा लग रहा।” यह फिल्म वर्ष 2014 में आई सुपरहिट फिल्म ”एक विलेन” का सीक्वल है जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख ने भूमिका निभाई थी।
फिल्मकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक शूटिंग के दौरान टीम कोविड-19 नियमों और दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन कर रही है और अभिनेताओं और क्रू सदस्यों की सुरक्षा के लिए बब्बल (संक्रमण से सुरक्षा घेरा) भी बनाया गया है। ”एक विलेन रिटर्न्स” का निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरिज और एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स मिलकर कर रहे हैं।