अमरोहा : धार्मिक स्थल में आग लगाने वाला विक्षिप्त पकड़ा

अमरोहा : धार्मिक स्थल में आग लगाने वाला विक्षिप्त पकड़ा

अमरोहा, अमृत विचार। गांव कांकर सराय में वर्षों पुराने धार्मिक स्थल में सोमवार को आग लगा दी गई थी। मंगलवार को फिर गांव के ही दूसरे धार्मिक स्थल में आग लगाने की कोशिश की गई, लेकिन ग्रामीणों ने इस बार आरोपी को मौके से दबोच लिया। सूचना के बाद गांव में पहुंची पुलिस ने आरोपी …

अमरोहा, अमृत विचार। गांव कांकर सराय में वर्षों पुराने धार्मिक स्थल में सोमवार को आग लगा दी गई थी। मंगलवार को फिर गांव के ही दूसरे धार्मिक स्थल में आग लगाने की कोशिश की गई, लेकिन ग्रामीणों ने इस बार आरोपी को मौके से दबोच लिया। सूचना के बाद गांव में पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गांव का ही है और मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है।

सोमवार की सुबह थाना अमरोहा देहात क्षेत्र के गांव कांकर सराय में अज्ञात व्यक्ति ने धार्मिक स्थल पर आग लगा दी थी। जिससे वहां रखीं धार्मिक किताबें समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया था। धार्मिक स्थल पर आग लगने से ग्रामीणों में आक्रोश था। इस दौरान जमकर हंगामा भी हुआ। सांप्रदायकि तनाव न फैले इसको लेकर एएसपी चंद्रप्रकाश शुक्ला, सीओ सिटी विजय राणा व तीन थानों की फोर्स ने स्थिति को संभाला रखा था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कर ली थी।

वहीं मंगलवार की सुबह फिर गांव के दूसरी छोर पर स्थित धार्मिक स्थल में आग लगाने की कोशिश की गई। खेतों पर काम करने जा रहे लोगों ने आग जलती देखी तो वह धार्मिक स्थल पर पहुंचे गए और एक युवक को चादर में आग लगाते दबोच लिया। ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। आग लगाने वाला युवक गांव का ही खालिद पुत्र मोबीन निकला। बताया जा रहा है कि खालिद मानसिक रूप से कमजोर है। सूचना मिलते ही एसओ ब्रजेश सिंह मौके पर पहुंचे तथा आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले आए। पुलिस व खुफिया विभाग की टीम ने आरोपी से पूछताछ की तो पता चला कि सोमावर को भी आरोपी खालिद ने धार्मिक स्थल में आग लगाई थी।

धार्मिक स्थल में आग लगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मंगलवार को वह दूसरे धार्मिक स्थल में आग लगा रहा था। आरोपी से एक लोहे का पाइप, एक अधजली मोमबत्ती, माचिस बरामद हुई है। आरोपी का चालान कर दिया गया है।-ब्रजेश सिंह, एसओ