अमरोहा : भाकियू भानु की हुई मासिक पंचायत, किसानों ने कहा- आवारा पशुओं से दिलाई जाए निजात

अमरोहा : भाकियू भानु की हुई मासिक पंचायत, किसानों ने कहा- आवारा पशुओं से दिलाई जाए निजात

हसनपुर, अमरोहा, अमृत विचार। क्षेत्र में आवारा पशुओं के कारण किसान की फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। किसान को आवारा पशुओं से अपनी फसल की रक्षा करने के लिए खेत की रखवाली करनी पड़ रही है। प्रशासन से कई बार मांग करने के बाद भी प्रशासन द्वारा इन आवारा पशुओं को पकड़वा कर …

हसनपुर, अमरोहा, अमृत विचार। क्षेत्र में आवारा पशुओं के कारण किसान की फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। किसान को आवारा पशुओं से अपनी फसल की रक्षा करने के लिए खेत की रखवाली करनी पड़ रही है। प्रशासन से कई बार मांग करने के बाद भी प्रशासन द्वारा इन आवारा पशुओं को पकड़वा कर गौशाला नहीं भिजवाया जा रहा। वहीं मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन भानु की हुई मासिक पंचायत में किसानों ने आवारा पशुओं से निजात दिलाई जाने की मांग की।

तहसील क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर विशन में अब्दुल करीम के आवास पर भारतीय किसान यूनियन भानु की ब्लॉक स्तरीय मासिक पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष धीरज सिंह ने कहा की काला खेड़ा चीनी मिल न्यायालय एवं शासन के निर्देशानुसार किसानों को गन्ने का भुगतान 14 दिन में नहीं दे रहा। चीनी मिल पर अभी जनवरी तक का बकाया है। इसी के साथ पंचायत में बिजली विभाग के खिलाफ भी किसानों में भारी रोष देखा गया।

किसानों का कहना है कि बिजली विभाग चेकिंग एवं बकाए के नाम पर किसान का उत्पीड़न कर रहा है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम के चलते कई गांवों में शुद्ध पेयजल की किल्लत है। गांव में खराब पड़े सरकारी हैंडपंप जल्द से जल्द सही कराए जाएं। पंचायत की अध्यक्षता चिरंजी सिंह ने की तथा संचालन जगदीश सिंह ने किया। पंचायत में असलम सैफी,उदयवीर सिंह,सुनील कुमार, सीताराम, जावेद,अमन, डॉ. मुकेश,टीटू,नेतराम, नारायण सिंह,कासीम,जाईद सैफी,अमित चंद चौहान,शोएब अख्तर,शरीफ सैफी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : अमरोहा: बछरायूं थाना के तत्कालीन इंस्पेक्टर के खिलाफ रिपोर्ट