अमरोहा : प्लाट दिलाने के नाम पर ठगी, पिता-पुत्र सहित दो लोगों पर मुकदमा

अमरोहा : प्लाट दिलाने के नाम पर ठगी, पिता-पुत्र सहित दो लोगों पर मुकदमा

अमरोहा/डिडौली, अमृत विचार। प्लाट दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पिता-पुत्र सहित दो लोगों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। शिवम गुप्ता पुत्र चंद्रवीर गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि मुरादाबाद के अवंतिका कॉलोनी …

अमरोहा/डिडौली, अमृत विचार। प्लाट दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पिता-पुत्र सहित दो लोगों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। शिवम गुप्ता पुत्र चंद्रवीर गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि मुरादाबाद के अवंतिका कॉलोनी निवासी प्रखर अग्रवाल पुत्र सुनील कुमार प्रार्थी के लंबे समय से परिचय है।

मई 2021 में प्रखर के पिता सुनील अग्रवाल प्रार्थी के पास आए व बताया कि मुरादाबाद के मोहल्ला बुद्धि विहार में प्लॉट बिक रहा है। उस प्लाट को ले लो। पहचान होने के कारण आरोपियों पर विश्वास कर लिया व दोनों आरोपियों ने प्रार्थी को बुद्धि विहार में प्लाट दिखाकर सौदा 25 लाख में सौदा कर दिया। प्रार्थी ने स्टेट बैंक जोया के अपने व पत्नी के खाते से कुल 6 लाख 45 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए व 7 लाख 40 हजार रुपए नगद कुल 13 लाख 85 हजार रुपए देकर शेष रकम बैनामे के समय तय कर दिया।

कुछ समय बाद जब प्लाट की रजिस्ट्री को कहा तो टाल मटोल करने लगे व जब प्रार्थी ने अधिक दबाव बनाया तो आरोपियों ने कहा की प्लाट किसी अन्य को बेच दिया है। तुम्हारा दिया पैसा वापस कर देंगे। आरोपियों ने प्रार्थी को अलग-अलग बैंक चेक दे दिए, लेकिन खाते में पैसा न होने के कारण चेक बाउंस हो गए। प्रार्थी ने आरोपियों से अपने रुपये के लिए दबाव बनाया तो दोनों आरोपी आग बबूला हो गए व प्रार्थी के साथ गाली गलौज करने लगे। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पिता-पुत्र सहित 2 लोगों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

ये भी पढ़ें:- लखीमपुर-खीरी: दो-दो लाख की जमानत पर रिहा होंगे अंकित दास