अमेठी: जन जागरूकता रैली को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

अमेठी: जन जागरूकता रैली को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

अमेठी। जिला निर्वाचन अधिकारी जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार ने मंगलवार को मतदाता जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर से विभिन्न विद्यालय के छात्रों द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसी विकसित और मजबूत राष्ट्र एवं स्वस्थ समाज की आधार शिला मतदाता …

अमेठी। जिला निर्वाचन अधिकारी जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार ने मंगलवार को मतदाता जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर से विभिन्न विद्यालय के छात्रों द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसी विकसित और मजबूत राष्ट्र एवं स्वस्थ समाज की आधार शिला मतदाता होते हैं।

गौरवशाली राष्ट्र वही होता है जहां मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नैतिक कर्तव्य समझते हैं। मतदान सबसे बड़ा दान होता है। यही लोकतंत्र की स्वस्थ परम्परा का द्योतक है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जो लोग 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है।
वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करायें।

उन्होंने समस्त जनमानस से अपील करते हुए कहा कि आप लोग अपने–अपने क्षेत्र में लोगों को मतदाता सूची में नाम अंकित कराने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने जनपद के समस्त बालिग युवक एवं युवतियों से मतदाता बनने एवं अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आवाहन किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी गौरीगंज सविता यादव, अन्य संबंधित अधिकारी व छात्र मौजूद रहे।

दलितों का हित सिर्फ भाजपा के साथ ही सुरक्षित: विधायक

आगामी विधानसभा 2022 चुनाव के मद्देनजर दलितों को धार देने पहुंचे कादीपुर से भाजपा विधायक राजेश गौतम ने शुकुल बाजार कस्बे के अंबेडकर चौराहे पर बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि समानता के अधिकार तथा दलितों के उद्धार के लिए सदैव संघर्ष करने वाले बाबा साहेब भीमराव...पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-दलितों का हित सिर्फ भाजपा के साथ ही सुरक्षित: राजेश गौतम