गोरखपुर में रोड शो करके अखिलेश यादव ने दिखाई ताकत, सड़कों पर उमड़ी भीड़

गोरखपुर में रोड शो करके अखिलेश यादव ने दिखाई ताकत, सड़कों पर उमड़ी भीड़

गोरखपुर। गोरखपुर मंडल में आगामी 3 मार्च को होने जा रहे मतदान के पूर्व सभी दल जहां अपनी पूरी ताकत झोंक दिए हैं, वही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज सुबह एक तरफ गोरखपुर के दक्षिणांचल स्थित चिल्लू पार विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी विनय शंकर तिवारी के पक्ष में जनसभा कर भाजपा सरकार …

गोरखपुर। गोरखपुर मंडल में आगामी 3 मार्च को होने जा रहे मतदान के पूर्व सभी दल जहां अपनी पूरी ताकत झोंक दिए हैं, वही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज सुबह एक तरफ गोरखपुर के दक्षिणांचल स्थित चिल्लू पार विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी विनय शंकर तिवारी के पक्ष में जनसभा कर भाजपा सरकार पर करारा प्रहार किया तो वही शाम को गोरखपुर शहर और गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो के माध्यम से अपनी ताकत का एहसास कराया।

रोड शो के दौरान अपने नेता की झलक पाने के लिए लोग सड़कों पर निकल आए। इस दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस नगर निगम मैदान में ग्रामीण विधानसभा प्रत्याशी विजय बहादुर यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का स्वागत किया।

अखिलेश ने सपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की  

अखिलेश यादव ने जनता को संबोधित करते हुए ग्रामीण विधानसभा के पार्टी प्रत्याशी विजय बहादुर यादव व शहर विधानसभा प्रत्याशी सुभावती शुक्ला व जनपद के सभी प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जीताने की अपील किया। अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा सूरजकुंड फ्लाईओवर होते हुए दुर्गाबाड़ी चौक गंगेश चौक तिवारी हाता होते हुए जटाशंकर चौक धर्मशाला चौक ट्रैफिक पुलिस चौकी चौराहा पटेल चौक होते काली मंदिर चौक पहुंची। रास्ते में जनता का जनसैलाब उमड़ पड़ा था।

अखिलेश के दीदार को देखने छत पर चढ़े लोग

लोग अपने नेता को देखने के लिए छत के ऊपर चढ़कर अपने नेता का दीदार कर रहे थे। अखिलेश यादव हाथ हिला कर व हाथ जोड़कर सबका अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। विजय रथ यात्रा के गोलघर काली मंदिर पहुचने पर हजारों कर्मकांडी ब्राह्मणों ने शंख बजाकर अखिलेश यादव का स्वागत किया और 10 मार्च को अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया। समाजवादी पार्टी गोरखपुर शहर प्रत्याशी सुभावती शुक्ला व उनके पुत्र अरविंद शुक्ला व अमित शुक्ला ने परशुराम जी की मूर्ति व फरसा देकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का स्वागत किया।

शहर प्रत्याशी सुभावती शुक्ला के हवाले से उनके पुत्र अरविंद शुक्ला ने कहा कि स्वर्गीय उपेंद्र दत्त शुक्ल की मृत्यु के उपरांत परिवार की उपेक्षा भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा किया गया। जिससे पूरा परिवार पूरी तरह टूट चुका था। ऐसे वक्त में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  द्वारा पूरे परिवार को समाजवादी परिवार में जोड़कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और शहर विधानसभा से चुनाव लड़ने का मौका दिया। श्रीमती सुभावती शुक्ला व विजय बहादुर यादव ने जनता से अपने पक्ष में मतदान की अपील किया।

इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष अवधेश यादव महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी विजय बहादुर यादव सुभावती शुक्ला विधान परिषद सदस्य संजय लाठर राहुल सिंह डॉ मोहसिन खान चंद्रबली यादव नगीना प्रसाद साहनी जफर अमीन डक्कू जियाउल इस्लाम अखिलेश यादव अशोक यादव संजय पहलवान प्रमोद यादव राघवेंद्र तिवारी राजू पंकज साही अशोक चौधरी जितेंद्र यादव सिंहासन यादव अरविंद शुक्ला अमित शुक्ला सहाब अंसारी इनामुल्लाह खान हाजी शकील अंसारी जावेद खान कीर्ति निधि पांडे अवधेश पांडे शिवाजी शुक्ला अमीरुद्दीन अंसारी रमेश यादव मोहम्मद अख्तर मतीउद्दीन विश्वजीत त्रिपाठी संजय यादव मोहम्मद इरशाद जुबेर अहमद राम ललित यादव पारसनाथ यादव मैंना भाई बजीउल्लाह अंसारी उजैर अहमद महेश यादव आशुतोष गुप्ता संतोष गौड़ बैंकटेश तिवारी राजीव पांडे बिंदा देवी राहुल यादव एहतेशाम खान  शिशशकर गौड़ मृत्युंजय यादव दूधनाथ मौर्य वीरेंद्र यादव बिट्टू गविश दुबे ओम यादव रोहित सिह अनूप यादव शब्बीर कुरेशी चर्चिल अधिकारी अनस चौधरी शिव प्रसाद यादव आजम लारी राजन गुप्ता गट्टू यादव नूर मोहम्मद जनार्दन चौधरी सुनील श्रीवास्तव इमरान खान राहुल गुप्ता संजय सिंह सैंथवार रमन सिंह वी डी अंसारी कृष्ण कुमार सिंह मौर्य मयंक यादव इसहाक अंसारी कुड्डूस अली शेषनाथ यादव कपीस श्रीवास्तव प्रभा पासवान मुक्ति नाथ मिश्रा कंचन श्रीवास्तव उर्मिला देवी विनोद विश्वकर्मा रुस्तम घोसी हीरालाल यादव श्रवण कनौजिया परशुराम यादव आकाश सिंह चौधरी संजय पासवान धर्मेंद्र यादव विक्की मिश्रा आफताब आलम विनोद यादव फिरदोस आलम चंद्रभान प्रजापति अनिल यादव संजय निषाद प्रभाकर यादव दूजा देवी बेबी मौर्य रुकमणी यादव श्याम यादव नित्यानंद ओझा असलम सन्नू अभिमन्यु मौर्य आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद : महंगे शौक पूरे करने को करते थे मोबाइल लूट, दो गिरफ्तार

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: जमीनी विवाद के चलते सपा नगर अध्यक्ष पर हमला, मची अफरा-तफरी
IPL 2025 : निकोलस पूरन के साथ बल्लेबाजी करने में आनंद आता है, SRH पर जीत के बाद बोले मिशेल मार्श  
बरेली में किशोरी से दुष्कर्म, स्टेशन पर छूटे पिता तो खुद भी ट्रेन से कूद पड़ी, दबोच कर झाड़ियों में ले गया
बिजनौर : गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने लगाया पिंजरा, चोरी कर ले गए चोर...ग्रामीणों में डर का माहौल
Kanpur: टेककृति में दिखा भविष्य की रक्षा तकनीक का जलवा, वायस कमांड रोबोट और हर परिस्थिति में चुनौती लेता ड्रोन रहा आकर्षण का केंद्र
डल्लेवाल ने पानी पीकर तोड़ा अनशन, सुप्रीम कोर्ट ने की तरीफ, बताया एक सच्चा किसान नेता