राकेश सचान के बाद अब मंत्री संजय निषाद पर लटकी कानून की तलवार, गैर जमानती वारंट जारी

राकेश सचान के बाद अब मंत्री संजय निषाद पर लटकी कानून की तलवार, गैर जमानती वारंट जारी

लखनऊ। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान को कोर्ट ने आर्म्‍स एक्‍ट के मामले में दोषी करार दिया है, जिसके चलते अब उनकी विधायकी पर भी कानून की तलवार लटक रही है। इधर, योगी सरकार के एक और वरिष्‍ठ मंत्री डॉ.संजय निषाद के खिलाफ गोरखपुर की अदालत से गैर जमानती वारंट …

लखनऊ। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान को कोर्ट ने आर्म्‍स एक्‍ट के मामले में दोषी करार दिया है, जिसके चलते अब उनकी विधायकी पर भी कानून की तलवार लटक रही है। इधर, योगी सरकार के एक और वरिष्‍ठ मंत्री डॉ.संजय निषाद के खिलाफ गोरखपुर की अदालत से गैर जमानती वारंट जारी हो गया है। यह वारंट उसी कसरवल कांड के मामले में जारी हुआ है जिसकी वजह से डॉ.संजय निषाद यूपी में निषादों के नेता बने।

वारंट के मामले में अदालत से यदि उन्‍हें राहत नहीं मिलती है तो उन्हें जेल जाना पड़ सकता है। उनके खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। सीजेएम जगन्नाथ ने मत्स्य पालन मंत्री को 10 अगस्त तक गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है। आदेश के अनुपालन की जिम्मेदारी गोरखपुर की शाहपुर पुलिस को दी गई है।

यह भी पढ़ें:-कर्मचारियों की समस्याओं के निदान का होगा प्रयास : मंत्री संजय निषाद