बिना टिकट रेल यात्रियों से एक टिकट निरीक्षक ने वसूला 1.70 करोड़ रुपये जुर्माना

जबलपुर। पश्चिम-मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के एक मुख्य टिकट निरीक्षक ने चालू वित्त वर्ष में बिना टिकट यात्रा करने वाले रेल यात्रियों से कुल 1.70 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने सोमवार को यहां एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 16 टिकट निरीक्षकों ने व्यक्तिगत रुप …
जबलपुर। पश्चिम-मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के एक मुख्य टिकट निरीक्षक ने चालू वित्त वर्ष में बिना टिकट यात्रा करने वाले रेल यात्रियों से कुल 1.70 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने सोमवार को यहां एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 16 टिकट निरीक्षकों ने व्यक्तिगत रुप से बिना टिकट यात्रियों से एक करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूल किया।
उन्होंने कहा कि मुख्य टिकट निरीक्षक आशीष यादव ने इस साल एक अप्रैल 2021 से नौ मार्च तक 20,600 यात्रियों से 1.70 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला। यह व्यक्तिगत क्षमता के लिहाज से सबसे अधिक संग्रह हो सकता है। रंजन ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में यादव सहित 42 सदस्यों वाले उड़न दस्ते ने विभिन्न ट्रेन में बिना टिकट यात्रियों से 71 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया है। पश्चिम मध्य रेलवे जोन का मुख्यालय जबलपुर में है। इसमें तीन रेल मंडल जबलपुर, भोपाल और कोटा रेल मंडल शामिल हैं।
यह भी पढ़ें-
रेलवे कर्मियों ने पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन