87 शादियां कर चुके प्लेबॉय किंग की नई प्लानिंग, अब पूर्व पत्नी से करेगा 88वीं शादी

87 शादियां कर चुके प्लेबॉय किंग की नई प्लानिंग, अब पूर्व पत्नी से करेगा 88वीं शादी

जकार्ता। इंडोनेशिया में ‘प्लेबॉय किंग’ के नाम से मशहूर एक 61 साल का शख्स पूर्व पत्नी से अपनी 88वीं शादी करेगा। शख्स ने बताया, हालांकि हमें अलग हुए काफी समय हो गया है, लेकिन हमारे बीच का प्यार अब भी मज़बूत है। बकौल शख्स, 14 साल की उम्र में उसने पहली बार शादी की थी। …

जकार्ता। इंडोनेशिया में ‘प्लेबॉय किंग’ के नाम से मशहूर एक 61 साल का शख्स पूर्व पत्नी से अपनी 88वीं शादी करेगा। शख्स ने बताया, हालांकि हमें अलग हुए काफी समय हो गया है, लेकिन हमारे बीच का प्यार अब भी मज़बूत है। बकौल शख्स, 14 साल की उम्र में उसने पहली बार शादी की थी।

61 साल के कान नाम के शख्स शख्स ने अपनी उम्र से ज्यादा बार ज़िंदगी में शादी कर डाली है। दिलचस्प बात ये है कि 88वीं बार वो एक बार फिर शादी के लिए तैयार है और इस बार वो उसी महिला को बीवी (Man Set to Marry His Ex-Wife) बनाने के लिए तैयार है, जिसे कुछ साल पहले तलाक दिया था। इस शख्स को स्थानीय स्तर पर प्लेबॉय किंग के तौर पर जाना जाता है।

ये भी पढ़ें : Video: ये मजदूर का डांस है भईया, ऐसे जबर मूव्स देखकर माइकल जैक्सन भी हो जाते फैन!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पश्चिमी जावा के मजेलेंग्का में रहने वाले कान 61 साल के हैं और वे अपने ज़िंदगी की 88वीं शादी करने के लिए तैयार हैं। वे इस बार जिस महिला से शादी करने जा रहे हैं, वो उनकी 86वीं पत्नी रह चुकी हैं। उनके मुताबिक लंबे समय पहले ही वो अलग हो गए थे, लेकिन दोनों के बीच का कुछ रिश्ता है, जो उन्हें दोबारा एक करने वाला है। उस वक्त कान ने अपनी पत्नी को एक महीने बाद ही तलाक दे दिया था, लेकिन वो अब भी उन्हें प्यार करती थी। जब उसने वापसी की इच्छा जताई तो कान इनकार नहीं कर सके।

कान ने पहली शादी 14 साल की उम्र में की थी और उनकी पत्नी उनसे 2 साल बड़ी थीं। 2 साल बाद उनका तलाक हो गया था क्योंकि उसे कान का एटीट्यूड ठीक नहीं लगता था। वे बताते हैं कि कभी भी उन्होंने कुछ ऐसा नहीं किया, जो महिलाओं के लिए अच्छा नहीं हो, न ही किसी की भावना के साथ खेला। उन्होंने तब से 87 शादियां कर डालीं और अब भी इस सिलसिले को थामने के लिए तैयार नहीं हैं। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं है कि 87 शादियों के कान के कितने बच्चे हैं।

ये भी पढ़ें : Video: 3 फुट के अजीम की पूरी हुई मुराद, ढाई फुट की बुशरा से होगा निकाह

 

ताजा समाचार

बिहार: स्कूल परिसर में छात्र का शव मिलने पर गुस्साई भीड़ ने स्कूल में लगाई आग, पुलिस हिरासत में 3 लोग
यूपी में 12वीं के टॉपर छात्रों के लिए आगे की पढ़ाई होगी आसान, इस स्कॉलरशिप योजना में मिलेंगे प्रतिवर्ष 80 हजार रुपये 
राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, कहा- 2024 में ही नहीं 2029 में भी मोदी बनेंगे भारत के प्रधानमंत्री
संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञ ने कहा- चीन में विदेशी निवेश कम होने से भारत को मिल रहा फायदा 
टेक्सास में पुल से टकराई ईंधन ले जा रही नौका, 2000 गैलन तेल गिरने की आशंका
केशव मौर्य ने किया विपक्ष पर प्रहार, कहा- राहुल गांधी रायबरेली में भारी अंतर से हार रहे हैं