महिलाओं को 50 फीसदी किराए में छूट- सीएम जयराम
शिमला। हिमाचल प्रदेश में महिलाओं को बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट और राज्य में 125 यूनिट तक मुफ्त घरेलू बिजली की सुविधा दी जाएगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को हिमाचल दिवस पर चंबा में आयोजित कार्यक्रम में ये घोषणाएं कीं । उन्होंने कहा कि हिमाचल में महिलाओं से बस किराया 50 प्रतिशत …
शिमला। हिमाचल प्रदेश में महिलाओं को बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट और राज्य में 125 यूनिट तक मुफ्त घरेलू बिजली की सुविधा दी जाएगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को हिमाचल दिवस पर चंबा में आयोजित कार्यक्रम में ये घोषणाएं कीं । उन्होंने कहा कि हिमाचल में महिलाओं से बस किराया 50 प्रतिशत लिया जाएगा जबकि प्रदेश में 125 यूनिट तक निशुल्क घरेलू बिजली की सुविधा दी जाएगी। इससे पहले 60 यूनिट तक निशुल्क घरेलू बिजली की सुविधा दी जा रही थी।
इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में पानी का बिल माफ करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में पानी के बिलों से जलशक्ति विभाग को 30 करोड़ की आय होती है। ठाकुर ने चंबा में मिनी सचिवालय के निर्माण की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि इस बात की खुशी है कि वो चंबा के चैगान मैदान में पहली बार राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस के कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पैरामेडिकल स्टाफ ने लोगों का जीवन बचाने के लिए जो प्रयास किए हैं, वो प्रशंसनीय हैं। ऐसे लोगों का हम जीवन भर आभार व्यक्त करने के साथ-साथ में उनका ऋण चुकता नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने कहा था कि इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है, बचाओ एकमात्र रास्ता है और बचाव के लिए उपाय बताए गए थे। इनमें से सबसे बेहतरीन तरीका यह था कि वैक्सीन बंद करके तैयार होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने निर्णय किया कि जिन बुजुर्गों की वजह से हमने दुनिया को देखा है, दुनिया को सीखा है समझा है, आज देखते हैं कि वो कई कठिन परिस्थितियों से गुजरते है। ऐसे में उनकी मदद का निर्णय लिया। हमने तय किया कि बुजुर्ग भीड़ का हिस्सा नहीं बनेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा पर 1300 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। सरकार बनने के बाद एक महत्वपूर्ण निर्णय लेने की कोशिश कि घर में ही जनमंच के माध्यम से लोगों की समस्या का निपटारा किया जाये। नई शुरुआत में इस कार्यक्रम के तहत हर महीने के पहले रविवार को प्रदेश के 12 जिला में जाएंगे और एक-एक स्थान पर जहां यह कार्यक्रम निर्धारित होगा, वहां सभी अधिकारी जाएंगे। मौके पर समस्याओं को सुनेंगे और मौके पर समस्याओं का समाधान करेंगे।
इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पुलिस और गृह रक्षा के जवानों की टुकड़ियों की ओर से प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली। एनसीसी, एनएसएस, पुलिस बैंड समेत 12 टुकड़ियों ने परेड में हिस्सा लिया और मार्च पास्ट में भाग लेने वाली टुकड़ी के टीम लीडरों को सम्मानित किया।
ये भी पढ़ें- बिहार कांग्रेस पर नए अध्यक्ष के चुनाव की जिम्मेदारी- मंत्री अनवर