दिल्ली में मिले कोविड-19 के 1,964 नए मामले, आठ मरीजों की मौत, संक्रमण दर हुई 9.42%

दिल्ली में मिले कोविड-19 के 1,964 नए मामले, आठ मरीजों की मौत, संक्रमण दर हुई 9.42%

नई दिल्ली। दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,964 नए मामले सामने आए जबकि आठ और मरीजों की मौत हो गई एवं संक्रमण दर 9.42 फीसद रही। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने ये आंकड़े जारी किए हैं। दिल्ली में कोविड-19 के 1,964 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,90,355 हो गई …

नई दिल्ली। दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,964 नए मामले सामने आए जबकि आठ और मरीजों की मौत हो गई एवं संक्रमण दर 9.42 फीसद रही। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने ये आंकड़े जारी किए हैं।

दिल्ली में कोविड-19 के 1,964 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,90,355 हो गई जबकि मृतक संख्या बढ़कर 26,408 हो गई। विभाग का कहना है कि 20,844 नमूनों की जांच के बाद 1964 नए मामलों का पता चला। बुधवार को यहां कोविड-19 के 1,652 नये मामले सामने आए थे जबकि आठ मरीजों की मौत हो गई थी।

कल संक्रमण दर 9.92 थी जो एक पखवाड़े बाद दस फीसद के नीचे आई। मंगलवार को यहां कोविड-19 के 917 नये मामले सामने आए थे जबकि तीन मरीजों की मौत हो गई थी। मंगलवार को संक्रमणदर 19.20 प्रतिशत थी।