हल्द्वानी: छात्रों की कमी से 114 स्कूल बंद होने के कगार पर…

गौरव पांडेय, हल्द्वानी। छात्रों की कमी के चलते कुमाऊं के 114 सरकारी स्कूल बंद होने के कगार पर पहुंच चुके हैं। शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों को बंद करने की तैयारी शुरू कर दी है। बंद होने वाले इन 114 स्कूलों में 114 ही विद्यार्थी पंजीकृत हैं। राज्य में सरकारी शिक्षा बदहाली के दौर से …

गौरव पांडेय, हल्द्वानी। छात्रों की कमी के चलते कुमाऊं के 114 सरकारी स्कूल बंद होने के कगार पर पहुंच चुके हैं। शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों को बंद करने की तैयारी शुरू कर दी है। बंद होने वाले इन 114 स्कूलों में 114 ही विद्यार्थी पंजीकृत हैं। राज्य में सरकारी शिक्षा बदहाली के दौर से गुजर रही है। अभिभावकों का भी सरकारी व्यवस्था से मोहभंग हो रहा है। आलम यह है कि स्कूलों में छात्र संख्या लगातर घटती गई। अब नौबत स्कूल बंद करने की आ गई है। इन माध्यमिक स्कूलों में औसतन प्रति स्कूल एक विद्यार्थी पंजीकृत है। इन स्कूलों को बंद करने के साथ ही इनके दूसरे स्कूलों में विलीनीकरण की योजना बनाई जा रही है।

जिला बंद होने वाले स्कूल
नैनीताल 6
ऊधमसिंह नगर 2
अल्मोड़ा 42
पिथौरागढ़ 49
बागेश्वर 5
चम्पावत 10

कम छात्र संख्या वाले स्कूलों का ब्योरा शासन को भेज दिया गया है। शासन के निर्देश पर इन स्कूलों के विलीनीकरण की योजना बनाई जा रही है। – लीलाधर व्यास, एडी कुमाऊं

2298 इंटर कॉलेजों में से 1496 में स्थायी प्रधानाचार्य नहीं
राज्य में बदहाल शिक्षा व्यवस्था के चलते एक ओर छात्रसंख्या घटती जा रही है। स्कूल बंद करने की नौबत आ गई है। वहीं, हजारों स्कूलों में स्थायी प्रधानाचार्य तक नहीं है। शिक्षा विभाग के अनुसार 2298 इंटर कॉलेजों में 1496 पद खाली चल रहे हैं। इसी तरह हेडमास्टर के 912 में से 416 पद खाली हैं।