ZIM vs NED T20: नीदरलैंड के आगे पस्त हुई जिम्बाब्वे टीम, मिला 118 रनों का लक्ष्य

ZIM vs NED T20: नीदरलैंड के आगे पस्त हुई जिम्बाब्वे टीम, मिला 118 रनों का लक्ष्य

एडीलेड। नीदरलैंड ने पॉल वैन मीकरन (29/3) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत ज़िम्बाब्वे को टी20 विश्व कप के सुपर-12 मुकाबले में बुधवार को 117 रन पर ऑलआउट कर दिया। ज़िम्बाब्वे की ओर से सिकंदर रज़ा ने 24 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्कों के साथ 40 रन बनाए जबकि शॉन …

एडीलेड। नीदरलैंड ने पॉल वैन मीकरन (29/3) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत ज़िम्बाब्वे को टी20 विश्व कप के सुपर-12 मुकाबले में बुधवार को 117 रन पर ऑलआउट कर दिया। ज़िम्बाब्वे की ओर से सिकंदर रज़ा ने 24 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्कों के साथ 40 रन बनाए जबकि शॉन विलियम्स ने 23 गेंदों पर तीन चौकों के साथ 28 रन की पारी खेली।

कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका और शेवरन्स ने नीदरलैंड के सामने 118 रन का लक्ष्य रखा। ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। वैन मीकरन और ब्रैंडन ग्लवर की शानदार गेंदबाजी ने ज़िम्बाब्वे को 20 रन पर ही ती झटके दे दिये। विलियम्स और रज़ा ने चौथे विकेट के लिये 48 रन की साझेदारी की, लेकिन विलियम्स के आउट होते ही विकेट गिरने का सिलसिला पुनः शुरू हो गया।

ज़िम्बाब्वे आखिरी छह विकेटों के बदले 49 रन ही जोड़ सकी और 19.2 ओवर में 117 रन पर ऑलआउट हो गई। नीदरलैंड की ओर से वैन मीकरन ने तीन विकेट लिये। ग्लवर, लोगन वैन बीक और बास डी लीड ने दो-दो विकेट लिये, जबकि फ्रेड क्लासेन को एक विकेट हासिल हुआ।

ये भी पढ़ें:- हमारे पास आत्मविश्वास है क्योंकि हमारी टीम में दिग्गज खिलाड़ी हैं: इंग्लैंड टीम कप्तान जोस बटलर