बरेली: शराब के नशे में पेट्रोल लेने पहुंचे युवक व साथियों ने कर्मियों से की मारपीट

बरेली: शराब के नशे में पेट्रोल लेने पहुंचे युवक व साथियों ने कर्मियों से की मारपीट

बरेली, अमृत विचार। हाईवे किनारे स्थित पेट्रेल पंप पर शराब के नशे में तेल लेने आए एक व्यक्ति ने बिना किसी साधन के पेट्रोल न मिलने पर हंगामा कर दिया। पंप कर्मचारियों ने उसे भगा दिया। कुछ देर बाद युवक ने साथियों के साथ आकर कर्मचारियों के साथ मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। किला पुलिस …

बरेली, अमृत विचार। हाईवे किनारे स्थित पेट्रेल पंप पर शराब के नशे में तेल लेने आए एक व्यक्ति ने बिना किसी साधन के पेट्रोल न मिलने पर हंगामा कर दिया। पंप कर्मचारियों ने उसे भगा दिया। कुछ देर बाद युवक ने साथियों के साथ आकर कर्मचारियों के साथ मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। किला पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कर्मचारियों ने आरोपियों पर पंप का 1.23 लाख रुपये लूटने का आरोप लगाया है।

किला से सीबीगंज को जाने वाली हाईवे पर चंदन नगर के सामने भारत ऑयल कंपनी का पेट्रोल पंप है। यहां के मैनेजर ने बताया कि मंगलवार को पंप पर शराब के नशे में एक व्यक्ति आया और पेट्रोल की मांग करने लगा। पेट्रोल लेने के लिए युवक के पास कोई साधन नहीं था। पेट्रोल देने से मना करने पर शराब के नशे में युवक ने पंप कर्मचारियों से हाथापाई शुरू कर दी।

हंगामा होता देखकर उन्होंने युवक को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया। कुछ समय बाद युवक अपने साथियों के साथ वापस आया और कर्मचारियों के साथ दोबारा मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते लोगों का एक बड़ा हुजूम पेट्रोल पंप पहुंचा और पंप के सभी कर्मचारियों के साथ मारपीट करने लगे। भीड़ को रोकने का काफी प्रयास किया, लेकिन आरोपी नहीं माने और लाठी-डंडों से मारपीट करते रहे।

झगड़ा बढ़ता देख पंप कर्मचारियों ने भी बचाव में हाथापाई शुरू की, लेकिन झगड़े के दौरान पंप मैनेजर विकास चौधरी, कर्मचारी रोहित व एक सेल्समैन आयुष चौरसिया गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखते ही मारपीट करने वाली भीड़ मौके से फरार हो गई। इसके बाद पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। पंप कर्मचारियों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 323, 504 व 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की शिनाख्त में जुट गई है।

बरेली: प्याऊ की जगह दुकानदार को आवंटन ने अफसरों को फंसाया

ताजा समाचार

लखीमपुर: खेलने के दौरान पानी से भरी बाल्टी में गिरा 2 साल का मासूम, पल भर में बुझ गया घर का चिराग
Kanpur: एक इंजेक्शन से दूर होगी खून की कमी, GSVM के स्त्री एवं प्रसूति विभाग में खुला डे-केयर एनीमिया वार्ड, पीड़ित महिलाओं की होगी पूरी देखभाल
अच्छी खबर : गीता और भरत मुनि के नाट्यशास्त्र UNESCO ‘मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर’ में शामिल, CM योगी बोले- हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण
कर्नाटक में लागू होगा ‘रोहित वेमुला अधिनियम’!राहुल गांधी ने सीएम सिद्धारमैया को लिखा पत्र
करण जौहर ने वजन घटाने के लिए दवा लेने की अफवाहों को किया खारिज, बोले-यह बेहद मेहनत का काम है... 
Wardwizard: वार्डविजार्ड ने की E-scooters की कीमत में 13,000 रुपये की कटौती