दसवीं के Review पर भड़की Yami Gautam, कहा- अब से मेरी परफॉरमेंस का रिव्यू मत करना

मुंबई। 7 अप्रैल को फिल्म दसवीं रिलीज हुई है। फिल्म गंगा राम चौधरी नाम के नेता की कहानी है, जो जेल पहुंच जाता है। इस रोल को अभिषेक बच्चन ने प्ले किया है। यामी गौतम ने फिल्म में ज्योति देसवाल नाम की पुलिसवाली का रोल निभाया है। इसमें निम्रत कौर, गंगा राम की पत्नी बिमला …
मुंबई। 7 अप्रैल को फिल्म दसवीं रिलीज हुई है। फिल्म गंगा राम चौधरी नाम के नेता की कहानी है, जो जेल पहुंच जाता है। इस रोल को अभिषेक बच्चन ने प्ले किया है। यामी गौतम ने फिल्म में ज्योति देसवाल नाम की पुलिसवाली का रोल निभाया है। इसमें निम्रत कौर, गंगा राम की पत्नी बिमला चौधरी के रोल में हैं।
फिल्म रिलीज होने के बाद एक रिव्यू ने यामी गौतम का पारा चढ़ा दिया है। दसवीं का रिव्यू भी कई मीडिया पोर्टल्स ने किया है। यामी गौतम गुस्सा हो गईं। उन्होंने रिव्यू का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की। ये भी कहा कि आगे से कभी भी उनकी परफॉरमेंस का रिव्यू वह पोर्टल ना करें।
एक पोर्टल ने अपने फिल्म दसवीं के रिव्यू में लिखा है कि यामी गौतम अब हिंदी फिल्मों में मरी हुई गर्लफ्रेंड नहीं रही हैं, लेकिन फिल्मों में उनकी मुस्कान अब दोहराई जा रही है। यह लाइन्स यामी को सही नहीं लगीं, जिसके बाद उन्होंने रिव्यू का स्क्रीनशॉट शेयर कर पोर्टल को लताड़ लगाई।
इसके बारे में आवाज उठाना जरूरी है
यामी ने लिखा, ‘इससे पहले में कुछ कहूं, मैं यह कहना चाहती हूं कि आमतौर पर मैं रचनात्मक आलोचनाओं को विकास और प्रगति के तौर पर लेती हूं। लेकिन जब एक प्लेटफॉर्म आपको लगातार नीचे गिराने की कोशिश करता है, तो मुझे लगता है कि इसके बारे में आवाज उठाना जरूरी है।’
एक्ट्रेस ने लगातार चार ट्वीट किए। उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘हाल ही की मेरी फिल्मों और परफॉरमेंस में ‘अ थर्सडे’, ‘बाला’ और ‘उरी’ जैसी फिल्में भी शामिल हैं। लेकिन फिर भी इसे मेरे काम का क्वालिफाइड ‘रिव्यू’ कहा जा रहा है। यह बेहद अपमानजनक है।’ अगले ट्वीट में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘किसी को भी और खासकर मेरे जैसे सेल्फमेड एक्टर को हर बार अपनी योग्यता साबित करने में सालों तक मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन कुछ प्रतिष्ठित पोर्टल्स फिर ये करते हैं।’
उन्होंने आगे लिखा कि वह एक समय पर उनके लिखे को पढ़ा करती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है। आगे यामी ने लिखा कि आगे से उनकी परफॉरमेंस का रिव्यू यह पोर्टल ना ही दे तो अच्छा है।