Women’s Big Bash League : महिला बिग बैश लीग में धमाल मचाने को तैयार हैं हरमनप्रीत, मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेलेंगी

Women’s Big Bash League : महिला बिग बैश लीग में धमाल मचाने को तैयार हैं हरमनप्रीत, मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेलेंगी

मेलबर्न। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर इस साल महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) टी20 टूर्नामेंट के आठवें सत्र के दौरान मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से दूसरे सत्र में खेलती हुई नजर आएंगी। सभी प्रारूपों में लगभग 250 मुकाबलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली हरमनप्रीत आलराउंडर हैं और उन्हें अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और प्रभावी स्पिन गेंदबाजी …

मेलबर्न। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर इस साल महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) टी20 टूर्नामेंट के आठवें सत्र के दौरान मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से दूसरे सत्र में खेलती हुई नजर आएंगी। सभी प्रारूपों में लगभग 250 मुकाबलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली हरमनप्रीत आलराउंडर हैं और उन्हें अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और प्रभावी स्पिन गेंदबाजी के लिए जाना जाता है।

33 साल की हरमनप्रीत पिछले साल डब्ल्यूबीबीएल में रेनेगेड्स की शीर्ष स्कोरर और सबसे सफल गेंदबाज थीं। हरमनप्रीत ने प्रतियोगिता में सर्वाधिक 18 छक्कों की मदद से 58 के औसत के साथ 406 रन बनाए और 15 विकेट भी चटकाए।

रेनेगेड्स की वेबसाइट पर हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘रेनेगेड्स की टीम में वापसी करके मैं रोमांचित हूं। पिछले सत्र में टीम का हिस्सा लेने का मैंने काफी लुत्फ उठाया और मुझे लगता है कि इससे मुझे अपना कुछ सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने में मदद मिली। निजी तौर पर मैं सिर्फ टीम में अपनी भूमिका निभाना चाहती हूं और यह सुखद है कि मैं ऐसा करने में सफल रही।’’ मुख्य रूप से चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली हरमनप्रीत ने पिछले सत्र में कई मौकों पर रेनेगेड्स को जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें : IND vs ENG : मोहम्मद सिराज ने कहा- जब चीजें पक्ष में नहीं जा रही हों तो गेंदबाजों को धैर्य रखने की जरूरत