सीएम शिवराज सिंह चौहान से विवेक अग्निहोत्री ने की मुलाकात

सीएम शिवराज सिंह चौहान से विवेक अग्निहोत्री ने की मुलाकात

भोपाल। इन दिनों की चर्चित फिल्म द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने आज यहां मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके निवास पर मुलाकात की सीएम चौहान और अग्निहोत्री ने यहां पर पौधारोपण भी किया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार विवेक अग्निहोत्री श्री चौहान से सौजन्य भेंट के लिए उनके निवास पर पहुंचे। …

भोपाल। इन दिनों की चर्चित फिल्म द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने आज यहां मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके निवास पर मुलाकात की सीएम चौहान और अग्निहोत्री ने यहां पर पौधारोपण भी किया।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार विवेक अग्निहोत्री श्री चौहान से सौजन्य भेंट के लिए उनके निवास पर पहुंचे। चौहान ने निर्देशक अग्निहोत्री का परंपरागत तरीके से विशेष दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद श्री चौहान अपने प्रतिदिन के पौधारोपण के संकल्प के तहत यहां स्मार्ट पार्क में विवेक अग्निहोत्री और कश्मीरी पंडितों के साथ पहुंचे और पौधारोपण किया

इस अवसर पर मीडिया से चर्चा में सीएम चौहान ने कहा कि विवेक अग्निहोत्री ने कश्मीरी पंडितों के हालातों पर फिल्म का निर्माण कर कश्मीरी पंडितों का दुख दर्द जनता के सामने रखा है। सीएम शिवराज और विवेक अग्निहोत्री की टीम ने कश्मीर में हिंसा के शिकार लोगाें की स्मृति में पौधारोपण किया और उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।

विवेक के आग्रह पर इस दौरान तीन पौधों का नाम क्रमश: शारदा, शिव और श्यामा रखा गया। विवेक अग्निहोत्री ने  चौहान के समक्ष राज्य में एक संग्रहालय और कला केंद्र की स्थापना का भी सुझाव रखा। सीएम शिवराज ने इसके लिए तत्काल हां भरते हुए आश्वासन दिया कि सरकार इसके लिए हरसंभव सहयोग करेगी।

 

इस भी पढ़ें-

CM Yogi Oath Ceremony LIVE: योगी आदित्यनाथ आज 4 बजे दूसरी बार सीएम पद की लेंगे शपथ, समारोह में यह VVIP होंगे शामिल