VIDEO: कबड्डी खिलाड़ियों को खिलाया टॉयलेट में रखा खाना, परोसे गए कच्चे चावल…क्रीड़ा अधिकारी सस्पेंड

सहारनपुर।  उत्तर प्रदेश सहारनपुर में खेल अधिकारियों की बड़ी लापरवाही एक वायरल वीडियो के जरिए सामने आई है। सहारनपुर के डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में कबड्डी खिलाड़ी सब-जूनियर चैंपियनशिप में हिस्सा लेने पहुंचे थे। खिलाड़ियों के लिए स्वीमिंग पूल के पास खाना बनाया गया और उसे टॉयलेट में रख दिया गया।  इस घटना का वीडियो …

सहारनपुर।  उत्तर प्रदेश सहारनपुर में खेल अधिकारियों की बड़ी लापरवाही एक वायरल वीडियो के जरिए सामने आई है। सहारनपुर के डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में कबड्डी खिलाड़ी सब-जूनियर चैंपियनशिप में हिस्सा लेने पहुंचे थे। खिलाड़ियों के लिए स्वीमिंग पूल के पास खाना बनाया गया और उसे टॉयलेट में रख दिया गया।  इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद सहारनपुर के क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जांच बैठा दी है। इस मामले पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिम्मेदार अधिकारी और ठेकेदार पर सख्त एक्शन लेने को कहा है।

 

आपको बता दें कि सहारनपुर के डॉ. भीमराव स्पोर्ट्स स्टेडियम में सब जूनियर (बालिका) कबड्डी प्रतियोगिता का तीन दिवसीय आयोजन किया गया। राज्य स्तर की यह कबड्डी प्रतियोगिता 16 सितम्बर से 18 सितम्बर तक चली, जिसमें 17 टीमों ने हिस्सा लिया। यानी करीब 200 से अधिक लोगों की टीम आई हुई थी। इन खिलाड़ियों को टॉयलेट में रखा खाना खिलाया गया और कच्चे चावल परोसे गए।

जानकारी के अनुसार, कई खिलाड़ियों को रोटी भी नसीब नहीं हुई। खिलाड़ी सब्जी और सलाद से ही पेट भरती नजर आए। चावल और पूरियां तैयार करके उन्हें शौचालय में रखवाया गया। वहां दुर्गंध के कारण खड़ा होना भी मुश्किल हो रहा था। क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना का कहना है कि स्टेडियम में निर्माण कार्य चल रहा है। जिस कारण यहां पर जगह नहीं थी। खुले में खाना बन रहा था। बारिश आने के कारण खाना टॉयलेट में रखा गया था। चावल भी खराब आ गए थे, जिसे वापस कराया गया। 

सहारनपुर के जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने मंगलवार को कहा कि अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त और राजस्व) रजनीश कुमार मिश्रा को घटना की जांच करने के लिए कहा गया है और वह तीन दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। जिलाधिकारी ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों को जो दोपहर का खाना परोसा गया वह अधपका था और खिलाड़ियों को पर्याप्त खाना नहीं मिल पाया। इसके अलावा चावल और पूड़ी को शौचालय में रखा गया था और उससे बदबू आ रही थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह भी पता चला कि खाना स्विमिंग पूल परिसर में पकाया गया था और 300 से अधिक लोगों के लिए भोजन तैयार करने के लिए केवल दो रसोइये लगे हुए थे।” जिलाधिकारी ने बताया कि भोजन तैयार करने के बाद उसे शौचालय में रखा गया था और यहीं से खिलाड़ियों ने खाना लिया। डीएम ने जांच दल को खिलाड़ियों से बात करने, वीडियो क्लिपिंग प्राप्त करने और रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा, ”जिला खेल अधिकारी ने इस राज्य स्तरीय टूर्नामेंट के बारे में प्रशासन को कोई जानकारी नहीं दी थी। अगर प्रशासन को आयोजन की सूचना दी जाती तो वह अपने स्तर पर प्रतियोगिता पर विशेष ध्यान देता।”

ये भी पढ़ें : 12 साल बाद सचिन तेंदुलकर को मिला स्पेशल गिफ्ट, जड़ा था वनडे इतिहास का पहला दोहरा शतक