वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर में मजार पर चादर चढ़ाने की दायर याचिका पर आज हुई सुनवाई

वाराणसी, अमृत विचार। हाल ही में ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले को न्यायलय में सुने जाने का फैसला अदालत ने दिया है। जिसके बाद ज्ञानवापी परिसर की तीन मजारों पर चादर चढ़ाने, फातिहा पढ़ने और उर्स की मांग को लेकर दायर याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई। सिविल जज फास्ट ट्रैक (सीनियर डिवीजन) महेंद्र नाथ पांडेय की …

वाराणसी, अमृत विचार। हाल ही में ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले को न्यायलय में सुने जाने का फैसला अदालत ने दिया है। जिसके बाद ज्ञानवापी परिसर की तीन मजारों पर चादर चढ़ाने, फातिहा पढ़ने और उर्स की मांग को लेकर दायर याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई।

सिविल जज फास्ट ट्रैक (सीनियर डिवीजन) महेंद्र नाथ पांडेय की अदालत में ये याचिका मुख्तार अहमद समेत 4 लोगों ने दाखिल की थी। याचिका में मुस्लिम पक्ष ने मांग रखी है कि उन्हें मजार पर चादर चढ़ाने, फातिहा पढ़ने और उर्स आयोजन समेत अन्य धार्मिक कार्यों की अनुमति दी जाए।

इस मामले में अंजुमन इतेजामिया मसाजिद और जिला प्रशासन और अन्य को प्रतिवादी बनाया गया है। कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने प्रतिवादी राज्य सरकार को पैरवी करने के लिए नोटिस भेजने की प्रकिया शुरू कराने के लिए कहा है। कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई के लिए तीन अक्‍टूबर की तारीख तय कर दी है।

यह भी पढ़ें –अग्निपथ योजना का पूरा समर्थन करेगी आम आदमी पार्टी- अरविंद केजरीवाल

ताजा समाचार