वाराणसी: काशी के घाट से लेकर बाबा के दरबार तक आधी रात के बाद से ही उमड़ी भक्तों की भीड़

वाराणसी: काशी के घाट से लेकर बाबा के दरबार तक आधी रात के बाद से ही उमड़ी भक्तों की भीड़

वाराणसी। सोमवार और मंगलवार की आधी रात से ही काशी विश्वनाथ मंदिर पर भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी। मंगलवार को पूरी रात मंदिर खुला रहेगा और चार पहर की विशेष आरती की जागी। शिव नगरी काशी में शिवरात्रि के मौके पर आधी रात से ही बम-बम के उच्चारण गूंजने लगे थे। शिवरात्रि के मौके पर …

वाराणसी। सोमवार और मंगलवार की आधी रात से ही काशी विश्वनाथ मंदिर पर भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी। मंगलवार को पूरी रात मंदिर खुला रहेगा और चार पहर की विशेष आरती की जागी।

शिव नगरी काशी में शिवरात्रि के मौके पर आधी रात से ही बम-बम के उच्चारण गूंजने लगे थे। शिवरात्रि के मौके पर काशी विश्वनाथ दरबार में सुबह से ही दर्शन पूजन का अनवरत क्रम जारी है। गंगा घाट से लेकर बाबा दरबार तक आस्था का रेला आधी रात से ही देखने को मिल रहा है।

भक्तों की सुरक्षा को देखते हुए की गई बैरिकेडिंग पर आस्थावानों की भीड़ रात से ही उमड़ी रही और बाबा दरबार में कपाट खुलते ही शिव भक्त उनकी एक झलक पाने को लालायित दिखे। सुबह 3:30 बजे मंगला आरती के बाद दरबार खुला, वैसे ही काशी विश्वनाथ का पूरा क्षेत्र हर-हर महादेव के घोष से गूंज उठा।

पढ़ें- आगरा: ट्रैफिक ब्लॉक के चलते कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त, यात्रियों को होगी परेशानी