वडोदरा: दिवाली की रात आपस में भिड़े दो समुदाय, दुकानों-गाड़ियों को किया आग के हवाले, पेट्रोल बम फेंके
अहमदाबाद। गुजरात के वडोदरा में दिवाली की रात अचानक दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए, जिससे देखते ही देखते पत्थरबाजी, आगजनी और तोड़फोड़ होने लगी। दिवाली की रात वडोदरा शहर में सड़कों पर उपद्रवियों का जमकर तांडव देखने को मिला। दरअसल, वडोदरा के पानी गेट इलाके में पटाखे फोड़ने को लेकर दो समुदाय …
अहमदाबाद। गुजरात के वडोदरा में दिवाली की रात अचानक दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए, जिससे देखते ही देखते पत्थरबाजी, आगजनी और तोड़फोड़ होने लगी। दिवाली की रात वडोदरा शहर में सड़कों पर उपद्रवियों का जमकर तांडव देखने को मिला। दरअसल, वडोदरा के पानी गेट इलाके में पटाखे फोड़ने को लेकर दो समुदाय के बीच भिड़ंत हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों बीच बवाल इतना बढ़ गया कि पत्थरबाजी होने लगी। हिंसक झड़प के दौरान कई दुकानों और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया, वहीं जमकर तोड़फोड़ की गई। इतना ही नहीं, पेट्रोलिंग पर पहुंची पुलिस पर भी पेट्रोल बम से हमला किया गया।
यह भी पढ़ें- साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज, भारत समेत अन्य देशों की रहेगी नजर, जानें इसका सही समय
शहर के मुस्लिम मेडिकल संटेर के पास पटाखे उड़ाने को लेकर हुई हिंसक झड़प में न केवल पत्थरबाजी हुई, बल्कि गाड़ियों और दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई और आगजन की गई। हिंसा की सूचना मिलते ही वडोदरा पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में लाने की कोशिश की गई। पुलिस ने स्थिति पर कंट्रोल कर पूरे इलाके में पेट्रोलिंग की। जब पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी, तभी तब पुलिस के अधिकारी पर पेट्रोल बम से हमला भी किया गया। पुलिस ने बताया कि इसके बाद इलाके के सभी घरों में कॉम्बिंग की जा रही है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली की हवाओं में घुला प्रदूषण का जहर, AQI लेवल 323 पहुंचा, UP में भी दिखा असर