यूपी चुनाव: स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया सपा में शामिल होने का ऐलान, जानें कब लेंगे सदस्यता

लखनऊ। योगी सरकार से मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा में शामिल होने का ऐलान कर दिया है। मौर्य ने कहा कि मैं 14 जनवरी को सपा में शामिल हो जाउंगा। इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, ”बीजेपी के जिस नेता ने मुझसे बात की उनसे मैंने ससम्मान …

लखनऊ। योगी सरकार से मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा में शामिल होने का ऐलान कर दिया है। मौर्य ने कहा कि मैं 14 जनवरी को सपा में शामिल हो जाउंगा।

इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, ”बीजेपी के जिस नेता ने मुझसे बात की उनसे मैंने ससम्मान बातचीत की। मैंने उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और बंसल (सुनील बंसल, प्रदेश महामंत्री संगठन) से बात की।

पढ़ें: लखनऊ: झलकारी बाई में जन्मा पहला नवजात हुआ कोरोना संक्रमित, केजीएमयू में चल रहा इलाज…

उन्होंने कहा, ”मेरी नाराजगी स्वाभाविक है, पार्टी के उपेक्षात्‍मक रवैये के कारण यह निर्णय लेना पड़ा है और मुझे इसका दुख नहीं है। नाराजगी की वजह जहां बतानी थी, बता दिया।

लखनऊ: झलकारी बाई में जन्मा पहला नवजात हुआ कोरोना संक्रमित, केजीएमयू में चल रहा इलाज…

राजधानी समेत प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर रोज बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से एक बार फिर लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। बीते मंगलवार को लखनऊ में नवजात में कोरोना का पहला मामला सामने आया है। अभी तक इस सीजन में नवजात में संक्रमण का कोई केस नहीं पाया गया था। लखनऊ के हजरतगंज स्थित झलकारी बाई महिला चिकित्सालय में जन में एक नवजात में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद नवजात और प्रसूता को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के आरएलसी स्थित कोरोना हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…