यूपी चुनाव: टिकट कटने के डर से भाजपा में मची भगदड़, अब तक 11 विधायक छोड़ चुके हैं पार्टी

यूपी चुनाव: टिकट कटने के डर से भाजपा में मची भगदड़, अब तक 11 विधायक छोड़ चुके हैं पार्टी

लखनऊ। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कैबिनेट मंत्री पद से स्वामी प्रसाद मौर्य का इस्तीफा देना पार्टी लिए करारा झटका है। वैसे तो पिछले एक माह में भाजपा के 11 विधायक पार्टी का दामन छिटक चुके हैं लेकिन सोमवार को मौर्य व उनके समर्थन तीन विधायकों का इस्तीफे ने पार्टी हाईकमान की नींद उड़ा दी …

लखनऊ। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कैबिनेट मंत्री पद से स्वामी प्रसाद मौर्य का इस्तीफा देना पार्टी लिए करारा झटका है। वैसे तो पिछले एक माह में भाजपा के 11 विधायक पार्टी का दामन छिटक चुके हैं लेकिन सोमवार को मौर्य व उनके समर्थन तीन विधायकों का इस्तीफे ने पार्टी हाईकमान की नींद उड़ा दी है। हालांकि पार्टी आलाकमान फिलहाल डैमेज कंट्रोल के लिए इस ताजे राजनीतिक घटनाक्रम पर बहुत संभलकर टिप्पणी कर रहा है, इसके बावजूद संकेत है कि अगले कुछ दिनों में पिछड़े वर्ग के दो मंत्रियों समेत करीब छह और विधायक पार्टी का दामन छोड़ सकते हैं।

केंद्र व प्रदेश में सरकार तथा मजबूत संगठन के बाद भी ऐन चुनाव के पहले दनादन विधायकों के पार्टी छोड़ने को पार्टी के लिए अच्छा संकेत नहीं माना जा रहा। मोदी व योगी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही भाजपा के लिए यह घटनाक्रम बड़ा विस्मयकारी है। भाजपा विधायक राधा कृष्ण शर्मा, सीतापुर से राकेश राठौर, नानपारा की माधुरी वर्मा, और संतकबीरनगर से जय चौबे पिछले एक माह के दौरान समाजवादी पार्टी से जुड़ चुके हैं। इसके अलावा ममतेश शाक्य, विनय शाक्य, धर्मेंद्र शाक्य और नीरज मौर्य के भी पार्टी छोड़ने को लेकर चर्चा है। मंत्री धर्म सिंह सैनी और दारा सिंह चौहान ने फिलहाल पार्टी छोड़ने की संभावना से इंकार किया है लेकिन जानकार अभी एक दर्जन विधायकों के पार्टी छोड़ने की आशंका जता रहे हैं।

तो इस वजह से मची भगदड़

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश चुनाव समिति की एक दिन पहले बैठक हुई थी। इस बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा के दौरान प्रत्याशियों की छवि को लेकर सतर्कता जताई गई। मंगलवार को दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्व में हुई योगी व प्रदेश कोर टीम के नेताओं के समक्ष भी 45 विधायकों के टिकट कटने की आशंका जताई जा रही है। माना जा रहा है कि टिकट कटने के डर से ही विधायक पार्टी छोड़ रहे हैं। यह सिलसिला अभी जारी रहेगा।

विनाशकाले विपरीत बुद्धि : नंदी

प्रदेश सरकार के मंत्री नंद किशोर नंदी का कहना है कि विनाशकाले विपरीत बुद्धि । स्वामी प्रसाद मौर्य का इस्तीफा देना राजनैतिक आत्महत्या जैसा निर्णय साबित होगा। भाजपा राष्ट्र को सर्वोपरि मानने वाली विचारधारा का नाम है। पार्टी के टिकट से वह विधायक बनें थे, अब इन नेताओं के विधानसभा पहुंचना मुश्किल हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:-बरेली: रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज में जिले के सबसे बड़े ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन