UP Election: सपा के साथ मैदान में उतरेगी शरद पवार और ममता बनर्जी की पार्टी, जानें

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव अब ज्यादा दिन दूर नहीं है। ऐसे में सभी पार्टियों में भगदड़ मची हुई है और एक दूसरे के पार्टी में कई विधायक शामिल हो रहें हैं। वहीं, यूपी में इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प होने जा रहा है। इस बार के चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस …

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव अब ज्यादा दिन दूर नहीं है। ऐसे में सभी पार्टियों में भगदड़ मची हुई है और एक दूसरे के पार्टी में कई विधायक शामिल हो रहें हैं। वहीं, यूपी में इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प होने जा रहा है।

इस बार के चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पार्टी भी उतरने जा रही है।

पढ़ें: लखनऊ: झलकारी बाई में जन्मा पहला नवजात हुआ कोरोना संक्रमित, केजीएमयू में चल रहा इलाज…

वहीं, सपा एनसीपी के लिए बुलंदशहर की अनूपशहर और टीएमसी के लिए मिर्जापुर सीट छोड़ेगी। अनूपशहर से केके शर्मा चुनाव लड़ेंगे और मिर्जापुर से ललितेश पति त्रिपाठी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे।

UP Election 2022: कांग्रेस विधायक नरेश सैनी ने थामा बीजेपी का दामन, जानें

कांग्रेस नेता इमरान मसूद आज समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल होने जा रहे हैं। वहीं, इमरान के करीबी कांग्रेसी विधायक नरेश सैनी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से हाथ मिलाकर पार्टी ज्वॉइन करने का फैसला लिया है। बता दें कि, इसके साथ ही सहारनपुर ग्रामीण से कांग्रेस विधायक मसूद अख्तर भी सपा में शामिल हो रहे हैं। सूत्रों की मानें तो इमरान मसूद इस बार खुद बेहट सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं, ऐसे में उनके करीबी विधायक नरेश सैनी ने इमरान का हाथ छोड़कर बीजेपी के साथ जाने का फैसला किया है। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें….

यह भी पढ़ें: PM Modi Security Breach: सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस इंदू मल्होत्रा की अध्यक्षता में बनाई जांच कमेटी