टोक्यो ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लवलीना IBA एथलीट्स कमेटी की बनीं अध्यक्ष, खेल मंत्री ने दी बधाई

टोक्यो ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लवलीना IBA एथलीट्स कमेटी की बनीं अध्यक्ष, खेल मंत्री ने दी बधाई

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (IBA) की एथलीट्स कमेटी की प्रमुख चुनी गई हैं। पिछले दिनों आयोजित विमेन वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान एथलीट्स कमेटी के प्रमुख और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के लिए वोटिंग हुई। उनके अलावा शिव थापा भी एथलीट्स कमेटी में चुने गए …

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (IBA) की एथलीट्स कमेटी की प्रमुख चुनी गई हैं। पिछले दिनों आयोजित विमेन वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान एथलीट्स कमेटी के प्रमुख और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के लिए वोटिंग हुई। उनके अलावा शिव थापा भी एथलीट्स कमेटी में चुने गए हैं। उनके चुनाव 2021 मेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान हुए थे।

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दोनों  को बधाई दी है। ठाकुर ने कहा, ‘यह बड़ी जिम्मेदारी है। मैं उम्मीद करता हूं कि आप दोनों अपनी ड्युटी को बखूबी निभाओ।’

 

चयन के बाद लवलीना ने कहा, ‘मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैंने कमेटी मेंबर बनने की उम्मीद की थी, लेकिन मुझे नहीं पता था कि मैं अध्यक्ष बन जाऊंगी। इससे मुझे भारतीय बॉक्सिंग, खासतौर पर वूमेन बॉक्सिंग को प्रमोट करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए बॉक्सिंग को प्रमोट करने का बड़ा मौका है। सबसे पहले मैंने बोर्ड ऑफ मेंबर्स और दुनिया के मुक्केबाज से सलाह लेने का फैसला लिया है।’

ये भी पढ़ें : आईपीएल के नए सितारे रजत पाटीदार ने आठ साल की उम्र में थाम लिया था बल्ला

ताजा समाचार

किरेन रिजिजू, शेखावत और मांडवीया ने संविधान पदयात्रा में लिया हिस्सा
Share Market: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 1150 अंक चढ़ा, निफ्टी 24250 पर पहुंचा
AUS vs IND : पर्थ टेस्ट में कंगारुओं ने टेके घुटने, आधी टीम लौटी पवेलियन...भारत ने 534 रन का दिया टारगेट
पीलीभीत: कोहरे का कहर...दो ट्रकों में टक्कर के बाद टकराई निजी बस, दोनों ट्रक चालकों की मौत, चार घायल 
Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, उपस्थिति दर्ज करने के लिए ‘इलेक्ट्रॉनिक टैब’ पर ‘डिजिटल पेन’ का उपयोग करेंगे लोकसभा सदस्य
Bareilly: दिल्ली में मौलाना तौकीर रजा हाउस अरेस्ट, बोले- मुसलमान अब जुल्म के खिलाफ खामोश नहीं बैठेगा