बारिश के मौसम में कपड़ों से आती है Smell, तो अपनाएं यह ट्रिक्स

बारिश के मौसम में कपड़ों से आती है Smell, तो अपनाएं यह ट्रिक्स

बारिश का मौसम आ चुका है अब मौसम में चिपचिपाहट रहेंगी ऐसे पानी में कितनी बार लोग भीग जाते हैं। बारिश के मौसम की सबसे खराब चीज यह लगती है कि इस मौसम में आप चाहे जितनी बार अपने कपड़े धो लें, उनमें से महक आने की जगह उनमें से दुर्गंध आती है और बारिश …

बारिश का मौसम आ चुका है अब मौसम में चिपचिपाहट रहेंगी ऐसे पानी में कितनी बार लोग भीग जाते हैं। बारिश के मौसम की सबसे खराब चीज यह लगती है कि इस मौसम में आप चाहे जितनी बार अपने कपड़े धो लें, उनमें से महक आने की जगह उनमें से दुर्गंध आती है और बारिश के कारण कपड़ों को धुप में भी नहीं सुखा सकते है।

कपड़ों में दुर्गंध आने का कारण हवा में नमी का होना है। अगर आप भी बारिश के मौसम में कपड़ों से आने वाली इस दुर्गंध से छुटकारा पाना चाहते हैं तो यह खास ट्रिक्स आजमा सकते हैं।

  • मशीन में कपड़े को ना करें इकट्ठा। क्यों कि हममे से कई लोग कपड़े यूज में आ जाने के बाद सीधे मशीन में ही कपड़े डाल देते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं तो मॉनसून में आपके कपड़ों से बदबू ही आएगी क्योंकि समय के साथ दुर्गंध बढ़ती जाती है। स्मेल से बचने के लिए कपड़ों को हैंगर पर लटकाएं या फिर खुली जगह में रखें।
  • नींबू की प्रकृति अम्लीय होती है। कपड़ों को स्मेल से बचाने के लिए बस पानी में नींबू का रस मिलाएं और उसमें कपड़ों को डाल दें और फिर धो लें।
  • घर में रखा सिरके से कपड़ों की दुर्गंध को दूर करने में भी प्रयोग में ले सकते है। सिरका की प्रकृति भी अम्लीय होती है और यह दुर्गंध फैलाने वाली वैक्टीरिया को मारता है। कपड़ों की स्मेल दूर करने के लिए दुर्गंध वाली सतह पर सिरका डालें और फिर कपड़े को सादा पानी से धो लें।
  • मीठा सोडा कपड़ों से आने वाली स्मेल पैदा करने वाले वैक्टीरिया को खत्म करता है। इसलिए एक बाल्टी पानी में 1 चम्मच मीठा सोडा डालें और कपड़ों को थोड़ी देर के लिए उसमें फिगों दें। इसके बाद उन्हें सादा पानी से धो लें।
  • अपनी कपड़ों की अलमारी में चॉक या सिलिकॉन पाउच रखें। चॉक या सिलिकॉन पाउच कपड़ों की दुर्गंध को अब्जॉर्ब कर सकते हैं इसलिए अपने कपड़ों को सूखा और खुशबूदार बनाने के लिए अलमारी में चाक या सिलिकॉन पाउच की रखें। ऐसा करने से कपड़ों में बदबू नहीं आएगी।
  • बारिश में सूरज कम निकलता है इसलिए कपड़े मशीन में सुखाने की अपेक्षा अच्छी हवा दार वाली जगह पर सुखाएं। अगर वेंटिलेशन के लिए खिड़की ना हो तो कमरे में कपड़े डालें और पंखा चालू कर दें।
  • कपड़े धोने के लिए अच्छे खुशबूदार डिटर्जेंट का प्रयोग करें। कपड़े को लगभग 10-15 मिनट के लिए फैब्रिक सॉफ्नर में भिगोएं जिससे स्मेल नहीं आएगी।
  • कोशिश करें की कपड़े को अच्छी तरह सुखाने के बाद कपड़ों को स्मेल से बचाने के लिए कपड़ों को सूखी जगह पर रखें। इससे न सिर्फ आपके कपड़े बदबू से बचेंगे बल्कि उनमें अच्छी महक भी आएगी।
  • नमी के मौसम में एक ही कपड़ों का ज्यादा प्रयोग ना करें। क्यों कि इससे उनमें बैक्टीरिया उत्पन्न हो जाते हैं और उनसे दुर्गंध आने लगती है।

पढ़ें-जानिए कौन हैं Femina Miss India 2022 चुनी गईं 21 साल की Sini Shetty