T20 World Cup 2022 : टी20 वर्ल्ड कप से पहले वार्म-अप मैचों का शेड्यूल जारी, इस दिन ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड से भिड़ेगा भारत

नई दिल्ली। आईसीसी ने इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का बिगुल बजा दिया है। आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप में शामिल होने वाली सभी 16 टीमों के वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके तहत भारतीय टीम को दो वॉर्म-अप मैच खेलने होंगे। यह वॉर्म-अप मैच 10 से 19 अक्टूबर के …

नई दिल्ली। आईसीसी ने इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का बिगुल बजा दिया है। आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप में शामिल होने वाली सभी 16 टीमों के वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके तहत भारतीय टीम को दो वॉर्म-अप मैच खेलने होंगे। यह वॉर्म-अप मैच 10 से 19 अक्टूबर के बीच खेले जाएंगे। सभी मैच मेलबर्न और ब्रिस्बेन में खेले जाएंगे।  आईसीसी के मुताबिक, सभी 16 टीमों के बीच 10 दिन में 15 वॉर्म-अप मैच खेले जाएंगे। पहला अभ्यास मैच 10 अक्टूबर को जंक्शन ओवल में वेस्टइंडीज और संयुक्त अरब अमीरात के बीच होगा। स्कॉटलैंड फिर नीदरलैंड और श्रीलंका के साथ एक ही दिन में दो अन्य मैचों में उसी स्थान पर जिम्बाब्वे से खेलेगा।

वहीं भारतीय टीम को पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से 17 अक्टूबर को खेलना है। जबकि दूसरा वॉर्म-अप मैच न्यूजीलैंड से 19 अक्टूबर को होगा। दोनों मुकाबले ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में होंगे। आईसीसी टी20 पुरुष विश्व कप की शुरुआत 16 अक्टूबर को श्रीलंका बनाम नामीबिया मुकाबले से होगी। भारत अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड और जंक्शन ओवल में होंगे सभी वॉर्म-अप मुकाबले
आईसीसी ने वॉर्मअप मैचों को भी दो राउंड में आयोजित किया है। पहले राउंड में वॉर्म-अप मैच खेलने वाली टीमें अपने मुकाबले 10 से 13 अक्टूबर के बीच खेलेंगी। यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड और जंक्शन ओवल में होंगे। साथ ही जिन टीमों ने डायरेक्ट ग्रुप-12 के लिए क्वालिफाई किया है, उन्हें अपने वॉर्मअप मैच 17 से 19 अक्टूबर के बीच ब्रिस्बेन में खेलना है। वॉर्मअप मैच को इंटरनेशनल मैचों का दर्जा प्राप्त नहीं रहेगा।

टी-20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल इस तरह होगा
टी-20 वर्ल्डकप 2022 के मेन टूर्नामेंट की शुरुआत 16 अक्टूबर (रविवार) से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 13 नवंबर (रविवार) को खेला जाएगा। कुल 16 टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया के सात शहरों में इसका आयोजन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : मिलिए…दुनिया के सबसे छोटे क्रिकेटर कोरी एडम्स से, जिन्होंने तीन साल की उम्र में गेंद और बल्ले से किया कमाल