T20 World Cup : आयरलैंड के जोशुआ लिटिल ने ली हैट्रिक, कीवी प्लेयर्स को बनाया शिकार…देखें VIDEO
एडीलेड। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल ने यादगार हैट्रिक बनाकर टी20 विश्व कप के मैच में शुक्रवार को न्यूजीलैंड को छह विकेट पर 185 रन पर रोक दिया। जोशुआ टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले आयरलैंड के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। लिटिल ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन …
एडीलेड। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल ने यादगार हैट्रिक बनाकर टी20 विश्व कप के मैच में शुक्रवार को न्यूजीलैंड को छह विकेट पर 185 रन पर रोक दिया। जोशुआ टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले आयरलैंड के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। लिटिल ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमनस, जेम्स नीशम और मिशेल सैंटनर का विकेट झटककर ये उपलब्धि हासिल की। यह इस वर्ल्ड कप की दूसरी हैट्रिक है। इस वर्ल्ड कप की पहली हैट्रिक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के कार्तिक मयप्पन ने श्रीलंका के खिलाफ ली थी।
https://www.instagram.com/reel/CkhxZ1no5p-/?utm_source=ig_web_copy_link
जोशुआ लिटल का 19वां ओवर
- 19.1 ओवर- 1 रन
- 19.2 ओवर- केन विलियमस कैच आउट
- 19.3 ओवर- नीशम LBW आउट
- 19.4 ओवर- सेंटनर LBW आउट
- 19.5 ओवर- 1 रन
- 19.6 ओवर- 1 रन
Ireland’s Josh Little claimed the second hat-trick of #T20WorldCup 2022 ?
Watch the big moment ?️#IREvNZhttps://t.co/RAM8VkcuYk
— ICC (@ICC) November 4, 2022
मयप्पन ने ली थी इस वर्ल्ड कप की पहली हैट्रिक
इससे पहले क्वालिफाइंग राउंड में UAE के 22 साल के कार्तिक मयप्पन ने श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक ली थी। उस मैच की पारी के 15वें ओवर में कार्तिक मयप्पन ने श्रीलंका के भानुका राजपक्षे, चरिथ असालंका और कप्तान दासुन शनाका को शिकार बनाया था। उपलब्धि के बाद मयप्पन ने कहा था कि यह काफी शानदार फीलिंग है, मैं इसे बयां नहीं कर सकता हूं। अपनी टीम के लिए यह हैट्रिक लेकर मैं काफी खुश हूं।
ये भी पढ़ें : Paris Masters : कार्लोस अलकाराज-नोवाक जोकोविच जीते, Lorenzo Musetti ने कैस्पर रूड को हराया