Asia Cup 2022 : बल्लेबाजी क्रम पर सूर्यकुमार यादव बोले- मैं किसी भी स्थान पर खेलने को तैयार हूं
दुबई। आक्रामक बल्लेबाजी के लिये मशहूर सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के लिये विभिन्न स्थानों पर बल्लेबाजी कर चुके हैं जिसमें पारी का आगाज करना भी शामिल है और उन्होंने कहा कि वह टी20 टीम में किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। सूर्यकुमार ने बुधवार को 26 गेंद में 68 रन की नाबाद अर्धशतकीय …
दुबई। आक्रामक बल्लेबाजी के लिये मशहूर सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के लिये विभिन्न स्थानों पर बल्लेबाजी कर चुके हैं जिसमें पारी का आगाज करना भी शामिल है और उन्होंने कहा कि वह टी20 टीम में किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। सूर्यकुमार ने बुधवार को 26 गेंद में 68 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और भारत को हांगकांग पर 40 रन की जीत से एशिया कप के सुपर चार चरण तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। सूर्यकुमार चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे, उन्होंने कई तरह के शॉट्स खेले तथा छह छक्के और इतने ही चौके जड़े थे।
That's that from our second match at the #AsiaCup2022. #TeamIndia win by 40 runs.
Scorecard – https://t.co/k9H9a0e758 #INDvHK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/fIPq7vPjdz
— BCCI (@BCCI) August 31, 2022
सूर्यकुमार ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैं किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकता हूं, जिस भी नंबर पर आप कहो। मैं कोच और कप्तान को कह चुका हूं कि मुझे किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी के लिये भेज दो, पर बस मुझे खिलाओ। ’’ उप कप्तान केएल राहुल चोट से वापसी कर रहे हैं, लेकिन वह अभी तक टूर्नामेंट में उसी पुरानी तेजी से नहीं खेल पाये हैं। हांगकांग के खिलाफ उन्होंने 39 गेंद में 36 रन बनाये। जब सूर्यकुमार से पूछा गया कि क्या वह रोहित शर्मा के साथ पारी शुरू करेंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘तो आप कह रहे हो कि हमें केएल भाई (राहुल) को नहीं खिलाना चाहिए। ’’
For his excellent knock of 68* off 26 deliveries, @surya_14kumar is our Player of the Match as #TeamIndia win by 40 runs.
Scorecard – https://t.co/k9H9a0e758 #INDvHK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/uoLtmw2QQF
— BCCI (@BCCI) August 31, 2022
उन्होंने कहा, ‘‘वह चोट के बाद वापसी कर रहे हैं और उन्हें कुछ समय चाहिए और हमारे पास अभी समय है। ’’ टी20 विश्व कप करीब ही है और भारत अपना सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी संयोजन ढूंढने की कोशिश में प्रयोग जारी रख रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘चीजें जारी रहेंगी, काफी चीजें हैं जिन्हें हम आजमा रहे हैं, प्रयोग कर रहे हैं। कुछ चीजें हैं जो हम करना चाहते हैं और इन्हें अभ्यास सत्र के बजाय मैचों में आजमाना बेहतर होगा।’’
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2022 : रोहित शर्मा ने विराट कोहली को पछाड़ा, बने भारत के दूसरे सबसे सफल T20I कप्तान