गोंडा में आज रोड शो करेंगी डिंपल यादव, सपा प्रत्याशी के समर्थन में मांगेगी वोट

गोंडा में आज रोड शो करेंगी डिंपल यादव, सपा प्रत्याशी के समर्थन में मांगेगी वोट

गोंडा, अमृत विचार। सपा की स्टार प्रचारक डिंपल यादव आज गोंडा में रोड शो करेंगी और पार्टी प्रत्याशी श्रेया वर्मा के समर्थन में मतदान की अपील करेंगी। सदर सीट से सपा प्रत्याशी रहे पूर्व मंत्री स्व पंडित सिंह के बेटे सूरज सिंह को इस रोड शो की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। सूरज सिंह ने बताया कि रोड शो की तैयारी पूरी हो गई है।

डिंपल यादव शनिवार सुबह 11.30 बजे पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरेंगी। यहां से वह सीधे अंबेडकर चौराहा पहुंचेंगी जहां बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद वह अपने रोड शो की शुरूआत करेंगी। यह रोड शो आंबेडकर चौराहे से डीएम आवास, एलबीएस चौराहा से गुरु नानक चौक पहुंचेगा।

यहां से डिंपल का काफिला गुड्डू मल चौराहे की तरफ मुड़ जायेगा और महराजगंज चौकी व राजा मोहल्ला होते हुए  मनकापुर बाईपास पहुंचेगा।  मनकापुर बाईपास से बड़गांव चौकी होते होने जिला अस्पताल और दुख हरननाथ मंदिर पर पहुंचकर खत्म होगा।

इस पांच किमी लंबे रोड शो के लिए डिंपल करीब 4.30 घंटे गोंडा में रहेंगी। रोड शो खत्म करने के बाद वह 4.15. बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जायेंगी। रोड शो को लेकर जहां एक और पुलिस प्रशासन तैयारियां मुकम्मल करने में  जुटा है ,वहीं सपा तथा कांग्रेस के कार्यकर्ता भी भीड़ जुटाने को लेकर कसरत कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - सोनिया गांधी ने रायबरेली की जनता से की भावुक अपील, कहा-मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं, राहुल को अपना मान कर रखना

ताजा समाचार