सपा और रालोद ने जारी किए दो और प्रत्याशियों के नाम, जानें कौन होगा चुनाव मैदान में शामिल…

सपा और रालोद ने जारी किए दो और प्रत्याशियों के नाम, जानें कौन होगा चुनाव मैदान में शामिल…

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए 10 फरवरी से होने वाले मतदान के लिए सपा ने सोमवार को एक और सूची जारी कर दी है। समाजवादी पार्टी ने सूची जारी की है, उसमें बागपत की 2 सीट पर राष्ट्रीय लोक दल के दो प्रत्याशी उतरेंगे। यह सपा रालोद की पांचवी सूची …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए 10 फरवरी से होने वाले मतदान के लिए सपा ने सोमवार को एक और सूची जारी कर दी है। समाजवादी पार्टी ने सूची जारी की है, उसमें बागपत की 2 सीट पर राष्ट्रीय लोक दल के दो प्रत्याशी उतरेंगे। यह सपा रालोद की पांचवी सूची है।

समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन ने बागपत के छपरौली से पूर्व विधायक वीरपाल राठी और बड़ौत से जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जय वीर सिंह तोमर पर दांव लगाया है। रालोद में छपरौली से टिकट मांगने वालों की काफी लंबी लाइन थी। 16 रालोद कार्यकर्ता चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन जयंत चौधरी ने पूर्व विधायक वी पर राठी को उम्मीदवार घोषित किया है।

वीरपाल राठी 2012 में छपरोली से विधायक रह चुके हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की कमान भी वीरपाल राठी ने ही संभाली थी। शायद यही वजह है कि उन्हें जयंत ने उम्मीदवार घोषित किया है। बाकी लोगों को टिकट नहीं मिलने से करारा झटका लगा है।

बडौत सीट से जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जयवीर सिंह तोमर को रालोद का उम्मीदवार घोषित किए हैं। बडौत सीट पर भी एक दर्जन कार्यकर्ता टिकट पाने की लाइन में लगे थे लेकिन अब इनमें जयवीर सिंह तोमर को छोड़कर बाकी सब को करारा झटका लगा है।

जयवीर सिंह तोमर बागपत जिला बार एसोसिएशन के तीन बार अध्यक्ष रहे हैं। जयवीर सिंह तोमर मूल रूप से बिजरोल गांव के रहने वाले हैं। इनके पिता काले सिंह तीन बार बड़ौत ब्लॉक के प्रमुख रहे थे। गौरतलब है कि बागपत विधानसभा सीट से जयंत चौधरी पहले ही पूर्व कैबिनेट मंत्री नवाब को कब हमीद के बेटे अहमद हमीद को उम्मीदवार घोषित कर चुके हैं।

समाजवादी पार्टी सरकार राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन ने अब तक पांच सूची जारी की हैं। जिसमें 38 प्रत्याशियों के नाम हैं। इनमें 28 नाम राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशियों के हैं। या प्रत्याशी पहले दो चरण में मतदान के मैदान में उतरेंगे।

समाजवादी पार्टी ने अलीगढ़ की कोल सीट पर काफी कशमकश के बाद अपना प्रत्याशी बदल दिया है। समाजवादी पार्टी ने पूर्व महानगर अध्यक्ष अज्जू इश्हाक को प्रत्याशित घोषित किया है। इस सीट पर पहले सलमान शाहिद को प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन उनको बी फार्म नहीं दिया था।

इसके बाद से ही प्रत्याशी बदलने की अटकलें तेज हो गईं थीं। पार्टी हाईकमान ने उनकी टिकट काटकर अज्जू को प्रत्याशी बनाया है। अज्जू ने बी फार्म मिलने की पुष्टि की है।

उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी नेताओं से बात कर नामांकन की तारीख तय करेंगे। अज्जू 2017 में भी विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। तब वह हार गए थे। इस चुनाव में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी दल ने प्रत्याशी बदला हो।

पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में सबसे ज्यादा मिल रहे कोरोना के मरीज, निगरानी के लिए तैनात की गईं टीमें…

ताजा समाचार

हिमाचल के मणिकर्ण में भूस्खलन से बड़ा हादसा, 6 की मौत...कई लोग घायल
हमीरपुर में घर के बाहर खेल रहे भाई-बहन ने जहरीला पदार्थ निगला, दोनों की मौत; परिजनों में मचा कोहराम
Kasganj News : 11 ग्राम प्रधान को रजत 48 प्रधान कांस्य गांधी की प्रतिमा से सम्मानित
गोरखपुर में दर्दनाक हादसा: एंबुलेंस-ट्रेलर की टक्कर में दो लोगों की मौत, सात अन्य लोग घायल 
लखीमपुर खीरी : सूदखोर से परेशान युवक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, कर्ज अदा करने को लेकर बनाना था दबाव
कानपुर में फंदे पर लटकता मिला एयरफोर्स कर्मी की बहन का शव, हत्या का आरोप; मायके पक्ष के लोग बोले- बेटी होने पर करते थे प्रताड़ित