जल्द रोडवेज में शामिल होंगी 150 बसें, विभाग की ओर से बस खरीद को लेकर मिली मंजूरी

जल्द रोडवेज में शामिल होंगी 150 बसें, विभाग की ओर से बस खरीद को लेकर मिली मंजूरी

लखनऊ। कोरोना काल के बाद परिवहन निगम के बस बेड़े में जल्द ही बीएस-6 मानक की 150 रोडवेज बस दिखेंगी। बता दें कोरोना काल के तीन साल बीतने के बाद परिवहन निगम की ओर से बसों को खरीदने की तैयारी शुरू की गई है। बसों की चेसिस खरीदने की प्रक्रिया निगम प्रबंधन की ओर से …

लखनऊ। कोरोना काल के बाद परिवहन निगम के बस बेड़े में जल्द ही बीएस-6 मानक की 150 रोडवेज बस दिखेंगी। बता दें कोरोना काल के तीन साल बीतने के बाद परिवहन निगम की ओर से बसों को खरीदने की तैयारी शुरू की गई है।

बसों की चेसिस खरीदने की प्रक्रिया निगम प्रबंधन की ओर से शुरू कर दी गयी है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि टेंडर अपलोड कर दिया गया है। आने वाली इसी 22 दिसंबर को इसे खोल भी दिया जाएगा। उम्मीद है कि इसी वित्तीय वर्ष में नयी बसों को ले लिया जाएगा। जिन नयी बसों को परिवहन निगम की ओर से खरीदा जा रहा है यह सभी बसें डीजल से चलने के साथ-साथ यूरो-6 मानक पर आधारित हैं। इसके लिए परिवहन निगम ने पांच सदस्यीय समिति ने अपनी मंज़ूरी दे दी है। तकरीबन बसों की खरीद के लिए परिवहन निगम द्वारा 50 करोड़ रुपय का व्यय किया जा रहा है।

पढ़ें-उन्नाव: फंदे से लटका मिला युवक का शव, परिजनों में कोहराम

खरीद प्रक्रिया को बोर्ड बैठक में मंजूरी मिल गई है। प्रति बस तकरीबन 32 लाख रुपये व्यय होगा। इनमें से अधिकांश बसें एनसीआर क्षेत्र से जुड़ेंगी। लंबे समय से बसों की खरीद नहीं हुई थी। साथ ही प्रदूषण के चलते राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से पुरानी बसें हटाई जा रही हैं। इन बसों को गाजियाबाद क्षेत्र से जोड़ते हुए तय मार्गों पर इसे चलाया जाएगा। इससे रोज करीब आठ हजार यात्रियों को लाभ होगा और उनकी राह आसान होगी।बसों की खरीद के लिए टेंडर अपलोड कर दिया गया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही 22 तक इस पर अंतिम मुहर लग जाएगी। इसके बाद चेसिस खरीद जल्द से जल्द से पूरी कर ली जाएगी। उसके बाद बाडी निर्माण पूरा कराया जाएगा। करीब तीन माह में बसों को रूट पर ले आया जाएगा-संजय शुक्ला, मुख्य प्रधान प्रबंधक प्राविधिक।

उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक नवदीप रिनवा ने कहा कि कोरोना काल से बसों की खरीद प्रक्रिया थमी थी। बेड़ा निरंतर घट रहा था। साथ ही एनसीआर क्षेत्र की आवश्यकताओं को देखते हुए खर्चों में कटौती करते हुए बजट जुटा बस निर्माण की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। इसी वित्तीय वर्ष में बसों को परिवहन निगम की फ्लीट में शामिल कर लिया जाएगा जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।