पॉल्यूशन के जहर से बचने का सॉल्यूशन! अपनाएं ये उपाय, जहरीली हवा से फेफड़े रहेंगे सुरक्षित

पॉल्यूशन के जहर से बचने का सॉल्यूशन! अपनाएं ये उपाय, जहरीली हवा से फेफड़े रहेंगे सुरक्षित

Health Tips: दिल्ली-नोएडा में इस समय हवा में इतना जहर भर गया है कि लोगों को गले में खराश, खांसी और श्वसन प्रणाली से जुड़ी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रदूषण की वजह से लोगों को अस्थमा, हृदय रोग, और एलर्जी जैसी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में अपने आपको को इस …

Health Tips: दिल्ली-नोएडा में इस समय हवा में इतना जहर भर गया है कि लोगों को गले में खराश, खांसी और श्वसन प्रणाली से जुड़ी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रदूषण की वजह से लोगों को अस्थमा, हृदय रोग, और एलर्जी जैसी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में अपने आपको को इस जानलेवा प्रदूषण से बचाना बेहद जरूरी है। चलिए हम आपको बताते हैं कि इस जहरीले माहौल में अपना खास ख्याल कैसे रख सकते हैं।

मास्क जरूर लगाएं
बढ़ते प्रदूषण की वजह से होने वाली बीमारियों को कंट्रोल करने में मास्क बेहद असरदार है। इसलिए जब भी घर से बाहर निकलना हो तो मास्क का इस्तेमाल करें। धुंध और धुएं से बचने के लिए आप एन95 मास्क लगा सकते हैं।

निरंतर भाप लें
प्रदूषण और ज़हरीले धुएं का असर हमारे फेफड़ों पर बहुत जल्दी पड़ता है। इसलिए अपने फेफड़ों को सुरक्षित रखने के लिए आप भाप ले सकते हैं। भाप लेने से स्वास संबंधी समस्याएं भी कम होती हैं।

इम्यून सिस्टम को बनाएं मजबूत
अगर आपका इम्यून सिस्टम मजबूत होगा तो प्रदूषण से आपको बहुत ज़्यादा नुक्सान नहीं होगा। इसलिए उससे बचने के लिए आपको अपनी इम्यूनिटी को स्ट्रांग करना बेहद ज़रूरी है। साथ ही अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए आप विटामिन सी, फलों और सब्जियों का ज़्यादा मात्रा में सेवन शुरू करें।

ये भी पढ़ें :  लाइफस्टाइल और बुरी आदतें बना रहीं डायबिटीज का मरीज, ऐसे करें सुधार

हाथ अच्छी तरह धोएं
कुछ भी खाने से पहले अपने हाथों को सबों से ज़रूर धोना चाहिए। हाथ धोने से बैक्टीरिया और वायरस खत्म हो जाते हैं।

गुनगुना पानी पिएं
इन दिनों प्रदुषण बढ़ने की वजह से पानी भी साफ़ नहीं आ रहा है। इसलिए प्रदूषण से अपने फेफड़ों को बचाने के लिए आपको पानी को हल्का गुनगुना गर्म कर ही पीना चाहिए।

गंदे कपड़े पहनने से बचें
प्रदूषण या धुआं से बचने के लिए आपको अपने कपड़ों की सफाई रखना भी बहुत जरूरी होता है। इससे कपड़ों पर जमा धुआं आदि निकल जाता है। इसके लिए आपको अच्छी तरह से कपड़े धोने चाहिए। ताकि इस प्रदूषण का असर आपकी स्किन और सेहत पर न पड़े।

योग करें
प्रदूषण से अपने फेफड़ों को बचाने के लिए अपने जीवन में योग को शामिल करें। रोजाना योग करने से आपके फेफड़े मजबूत होंगे। ऐसे में बेहतर स्वास्थ्य के लिए आप कपालभाति, अनुलोम विलोम और कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : पॉल्यूशन का सॉल्यूशन! दिल्ली में कल से प्राइमरी स्कूल बंद, 10 नवंबर से ‘सुप्रीम’ सुनवाई