तस्करी के प्रयास को BSF ने किया विफल, सात किग्रा से अधिक हेरोइन पकड़ी

जालंधर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सतर्क जवानों ने राष्ट्र विरोधी तत्वों द्वारा हेरोइन की तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए अबोहर तथा अमृतसर सेक्टर में लगभग साढ़े सात किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि गांव जंगद भैनी के एक व्यक्ति ने सोमवार को सुरक्षा बल को …

जालंधर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सतर्क जवानों ने राष्ट्र विरोधी तत्वों द्वारा हेरोइन की तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए अबोहर तथा अमृतसर सेक्टर में लगभग साढ़े सात किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि गांव जंगद भैनी के एक व्यक्ति ने सोमवार को सुरक्षा बल को बताया कि सीमा पर कंटीली बाढ़ के पास उसके खेतों में संदिग्ध वस्तु के पैकेट पड़े हैं।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल के जवानों ने इलाके की तलाशी लेने पर पीले रंग के प्लास्टिक में लपेटे हुए चार पैकेट हेरोइन के बरामद किए जिनका कुल जन तीन किलो 780 ग्राम था। इसी प्रकार मंगलवार की सुबह के घंटों के दौरान, विशिष्ट इनपुट पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने विशेष अभियान चलाते समय अमृतसर सेक्टर के एओआर में बी एस फेंस के आगे कपड़े (बहुरंगा) का एक संदिग्ध बैग देखा।

इस बैग को खोलने पर, एक सफेद रंग की पॉलीथिन (छह पैकेट पीले चिपकने वाले टेप में लिपटे और एक छोटे पैकेट काले रंग के चिपकने वाले टेप में लिपटे हुए) से सात पैकेट मादक पदार्थ बरामद किया गया जिनका कुल भार तीन किलो 630 ग्राम है। क्षेत्र की आगे की तलाशी के दौरान, पार्टी ने एक नीले रंग की पॉलिथीन बरामद की, जिसमें एक पैकेट प्रतिबंधित 40 ग्राम अफीम थी।

यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार जाम से निजात पाने के लिए फ्लाईओवर और अंडरपास के निर्माण में लाएगी तेजी: केजरीवाल