सीतापुर: सारस की मौत, बच्चों ने किया राजकीय पक्षी के शव का अंतिम संस्कार

सीतापुर: सारस की मौत, बच्चों ने किया राजकीय पक्षी के शव का अंतिम संस्कार

सीतापुर। यूपी के सीतापुर जिले में झूलते हुए हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से एक सारस की मौत हो गई। हादसे के बाद गांव के बच्चे जमा हुए और फिर राजकीय पक्षी का अंतिम संस्कार किया। बच्चों के इस प्रेम को देख गांव के लोग भी खुद को रोक नहीं सके, और सारस के …

सीतापुर। यूपी के सीतापुर जिले में झूलते हुए हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से एक सारस की मौत हो गई। हादसे के बाद गांव के बच्चे जमा हुए और फिर राजकीय पक्षी का अंतिम संस्कार किया। बच्चों के इस प्रेम को देख गांव के लोग भी खुद को रोक नहीं सके, और सारस के अंतिम संस्कार में शामिल हुये।

बता दें कि जिले में महमूदाबाद और उसके आसपास के इलाकों में झूलते हुए बिजली के तारों से इधर लगातार लोगों की जान जा रही है। शुक्रवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ, पर इस बार इंसान नहीं बल्कि हाईटेंशन तारों की चपेट में एक सारस आ गया। उड़ता हुए जोड़े में से एक की मौत के बाद दूसरा सारस काफी देर तक अपने साथी के शव के करीब बैठा रहा, बच्चों के आने के बाद वो उड़ गया।

फिर क्या था, दुखी बच्चों ने उस सारस के अंतिम संस्कार का मन बना लिया और उसे गांव के एक खेत के किनारे ले पहुंचे, सिरौली के रवि, गोलू, विशाल, सुमित, अविनाश का प्रेम देख बुजुर्ग भी खुद को रोक नहीं सके। राजकीय पक्षी का अंतिम संस्कार किया गया और बिजली विभाग के अधिकारियों को तारों की मरम्मत के लिए तमाम से फोन भी किये।

यह भी पढ़ें:-बरेली: गोवंशों का अंतिम संस्कार न कराने पर मीरगंज ईओ पर कार्रवाई