शिवराज मामा बोले- अंग्रेजी ने हमें गुलाम बना दिया, छात्र इसके मकड़जाल में फंस कर लेते थे आत्महत्या

शिवराज मामा बोले- अंग्रेजी ने हमें गुलाम बना दिया, छात्र इसके मकड़जाल में फंस कर लेते थे आत्महत्या

भोपाल। पहली बार मध्यप्रदेश में MBBS की पढ़ाई  के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भोपाल में रविवार को  किताबों का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि सबसे पहले मेडिकल की शिक्षा हिन्दी में शुरू करके शिवराज सिंह ने पीएम की इच्छा पूरी की है। वहीं इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि …

भोपाल। पहली बार मध्यप्रदेश में MBBS की पढ़ाई  के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भोपाल में रविवार को  किताबों का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि सबसे पहले मेडिकल की शिक्षा हिन्दी में शुरू करके शिवराज सिंह ने पीएम की इच्छा पूरी की है। वहीं इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। गरीब परिवारों के बच्चे, जो हिन्दी माध्यम में पढ़कर मेडिकल कॉलेज तो पहुंच जाते थे, लेकिन अंग्रेजी के मकड़जाल में फंस जाते हैं।

ये भी पढ़ें – देश में पहली बार हिंदी में डॉक्टरी की पढ़ाई, अमित शाह ने लांच कीं MBBS की किताबें

कहा कि अंग्रेजी के कारण कई छात्रों ने तो मेडिकल की पढ़ाई छोड़ दी या फिर आत्महत्या लिए। मैंने एक बच्चे से पूछा- डॉक्टरी की पढ़ाई क्यों छोड़ दी, उसने रोते हुए कहा था- मामा अंग्रेजी समझ नहीं आती। हिन्दी में पढ़ाई ऐसे बच्चों के लिए काम आएगी। कहा- यह काम तो आजादी के बाद ही हो जाना था, लेकिन यह अब हो रहा है। अंग्रेज चले गए, लेकिन हमें अंग्रेजी का गुलाम बना गए। अंग्रेजी बोलो तो इंप्रेशन पड़ता है। हमने अपने महापुरुषों को भी अपमानित किया। तात्या टोपे नगर को टीटी नगर कहने लगे।

मुख्यमंत्री ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे बड़ा काम किया। उन्होंने भारतीय मानसिकता को बदल दिया। उन्होंने देश में हिन्दी बोलकर भारतीयों की शान को बढ़ाया। इटली, चीन अपनी भाषा में पढ़ा सकता है तो भारत क्यों नहीं कर सकता है। पहली बार जब मैंने वल्लभ भवन में हिन्दी में पढ़ाई की बात कही तो सभी इधर-उधर मुंह करके हंस रहे थे।

हिन्दी को भी हमने कठिन नहीं बनाया। किडनी को किडनी ही लिखा जाएगा, यकृत नहीं लिखा जाएगा। इसी साल 6 इंजीनियरिंग और 6 पॉलिटेक्टनिक कॉलेज में हिन्दी में पढ़ाई होगी। बाद में आईआईटी में भी हिन्दी में पढ़ाई होगी। आईआईएम की पढ़ाई भी हिन्दी में करवाएंगे।

ये भी पढ़ें – पंच परमेश्वर सम्मेलन: जेपी नड्डा बोले- केजरीवाल तुमने दिल्ली को किया बेहाल, कमीशनखोरी में कांग्रेस का रिकॉर्ड तोड़ा