जुमे की नमाज को लेकर इन जिलों में बढ़ाई गई सिक्योरिटी, संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से रखी जा रही निगरानी

लखनऊ। कानपुर हिंसा मामले के बाद अब गुरुवार को धारा 144 लागू कर दी गई है। बता दें कि यह धारा 144 यह 52 दिनों के लिए लागू की गई है। शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए प्रशासन ने यह बड़ा कदम उठाया है। वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस ने नमाज के लिए सभी …
लखनऊ। कानपुर हिंसा मामले के बाद अब गुरुवार को धारा 144 लागू कर दी गई है। बता दें कि यह धारा 144 यह 52 दिनों के लिए लागू की गई है। शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए प्रशासन ने यह बड़ा कदम उठाया है।
वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस ने नमाज के लिए सभी जिला पुलिस प्रमुखों को मस्जिदों के आसपास सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश जारी किए है। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार कानपुर और लखनऊ में सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई है। ड्रोन से इलाके की निगरानी कराई जा रही है।
एडीजी ने कहा कि जुमे की नमाज को लेकर लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ, संभल, बरेली और वाराणसी में भी पुलिस अलर्ट मोड पर है। वाराणसी में काशी विश्वनाश मंदिर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
एडीजी ने कहा कि प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) की 12 कंपनियां पहले से ही कानपुर में डेरा डाले हुए हैं, जबकि कुछ कंपनियों को संवेदनशील जिलों में भेजा गया है।
लखनऊ में राजधानी की कमिश्नरेट पुलिस सतर्क है। पुराने लखनऊ को 37 सेक्टर में बांटा गया चौक, ठाकुरगंज, सआदतगंज, बाजारखाला की 550 मस्जिदों के आसपास सुरक्षाबलों को तैनात किया गया। 61 स्थानों को संवेदनशील घोषित किया गया।
पढ़ें- कानपुर : जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन का बड़ा कदम, धारा 144 लागू