पहले जमाने के मुकाबले अब के गाने कुछ नहीं : सचिन पिलगांवकर

मुरादाबाद,अमृत विचार। पंचायत भवन में उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के सहयोग से हम फेस्ट द्वारा आयोजित जिगर फेस्ट कार्यक्रम में शनिवार को दूसरे दिन फिल्म अभिनेता सचिन पिलगांवकर ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत अभिनेता सचिन पिलगांवकर, मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह व डीआईजी शलभ माथुर ने दीप जलाकर की। इसके बाद मंच पर गीतकारों ने …
मुरादाबाद,अमृत विचार। पंचायत भवन में उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के सहयोग से हम फेस्ट द्वारा आयोजित जिगर फेस्ट कार्यक्रम में शनिवार को दूसरे दिन फिल्म अभिनेता सचिन पिलगांवकर ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत अभिनेता सचिन पिलगांवकर, मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह व डीआईजी शलभ माथुर ने दीप जलाकर की। इसके बाद मंच पर गीतकारों ने जिगर मुरादाबादी की याद में गीत पेश कर समां बांध दिया। इस बीच सबकी निगाह फिल्म अभिनेता सचिन पिलगांवकर पर टिकी थी। सब उनको सुनने के इंतजार में थे। इसमें देर न करते हुए मंच संचालक ने उन्हें अवसर दिया।

सचिन ने कहा कि पहले और अब के गीतों में बड़ा फर्क है। पहले के मुकाबले आज के गाने कुछ नहीं है। पहले की फिल्मों में बेहतर कहानी के साथ साफ छवि पर जोर दिया जाता था। जिससे लोग अपने पूरे परिवार के साथ फिल्म देखने पहुंचते थे। अब की फिल्मों में कहानी नहीं होती है। केवल एक विषय पर उसे खींचा जाता है। कई बार तो फिल्मों की पटकथा ही इतनी उबाऊ होती है कि लोगों के पैसे वसूल नहीं होते। उन्होने जिगर मुरादाबादी को याद कर कहा कि जिन फिल्मों के लिए उन्होंने गाने लिखे थे आज भी लोग उसे गुनगुनाते हैं।

उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि हम जिगर मुरादाबादी की याद में जिगर फेस्ट मनाते हैं। आयोजकों ने कार्यक्रम में शायर व गीतकारों को मंच पर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश अकादमी के सदस्य जहर अहमद ने की और संचालन नजर बिजनौरी ने किया। इस मौके पर शिवेंद्र जैन, विरेंद्र अरोड़ा, डा. अनुराग, कमल सिंह राव, परवेज नाजिम, मोहम्मद आबिद व नासिर मंसूरी शामिल रहे।
ये भी पढ़ें : World Suicide Prevention Day : उम्मीद जगाकर लोगों को आत्महत्या करने से बचाएं, जानिए इस साल की थीम