रुद्रपुर: हॉस्टल सरिया चोरी मामला : निष्पक्ष जांच हो तो बेनकाब होंगे कई सफेदपोश

मनोज आर्या, रुद्रपुर। पंडित रामसुमेर शुक्ल मेडिकल कॉलेज के निर्माण में जहां कांग्रेस-भाजपा के नेताओं की मेहनत रहीं। वहीं, इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर पानी फेरने में भी सत्ताधारी और विपक्षी नेताओं के करीबियों का नाम राजनैतिक गलियारों में चर्चाओं में है। चर्चाओं के अनुसार इन कथित नेताओं ने अपने चहेतों को रिकवरी करने का ठेका …

मनोज आर्या, रुद्रपुर। पंडित रामसुमेर शुक्ल मेडिकल कॉलेज के निर्माण में जहां कांग्रेस-भाजपा के नेताओं की मेहनत रहीं। वहीं, इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर पानी फेरने में भी सत्ताधारी और विपक्षी नेताओं के करीबियों का नाम राजनैतिक गलियारों में चर्चाओं में है।

चर्चाओं के अनुसार इन कथित नेताओं ने अपने चहेतों को रिकवरी करने का ठेका दिया हुआ था। ऐसे में यदि सरिया चोरी मामले की निष्पक्ष जांच होती है तो कई सफेदपोश बेनकाब हो सकते हैं। पुलिस भी इस मामले में ढुलमुल रवैया अपना रही है। स्थिति यह है कि सिडकुल पुलिस को तहरीर सौंपे 18 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है। बावजूद इसके पुलिस की सुई जांच के नाम पर अटकी हुई है, जबकि मामला सरकारी संपत्ति को खुर्दबुर्द किए जाने का है।

गौरतलब है कि भूतपूर्व मुख्यमंत्री पं. नारायण दत्त तिवारी की सरकार के कार्यकाल में स्वास्थ्य मंत्री रहे तिलकराज बेहड़ ने मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर ड्रीम प्रोजेक्ट तैयार किया था। भूमि आवंटित होने के बाद मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी गई थी। कुछ सालों बाद मेडिकल कॉलेज का ढांचा तैयार हुआ था, लेकिन सत्ता परिवर्तन के साथ मेडिकल कॉलेज का निर्माण ठंडे बस्ते में चला गया।

वर्ष 2021 में यह प्रोजेक्ट आगे बढ़ा और किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से 350 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त कराई और मेडिकल कॉलेज का नाम अपने पिता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. रामसुमेर शुक्ल के नाम से रखवाया। जिसके बाद मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल निर्माण का काम शुरू ही हुआ था। इसके बाद सरिया चोरी मामला सुर्खियों में आ गया।
इस मामले में पीएमएस डॉ. राकेश सिन्हा द्वारा बुधवार की शाम सिडकुल चौकी पुलिस को तहरीर सौंपी गई थी। लेकिन अभी तक रिपोर्ट ही दर्ज नहीं हुई है। इस पर चौकी प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम तहरीर दी गई है। मामले की जांच कर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

प्रदेश में भय का माहौल है। अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं है। भ्रष्टाचार बढ़ा है। कानून व्यवस्था ठप हो चुकी है। पुलिस को मामले की निष्पक्ष जांच व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। -तिलकराज बेहड़, किच्छा विधायक

 इस मामले में एसएसपी और डीजी हेल्थ से वार्ता की है। यह सरकारी संपत्ति खुर्दबुर्द करने का मामला है। इसमें पुलिस को निष्पक्ष जांच कर इस तरह के कार्य करने वालों को बेनकाब करना चाहिए। -राजेश शुक्ला, पूर्व विधायक, किच्छा

मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है। इसमें पुलिस-प्रशासन से वार्ता कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। – शिव अरोरा, विधायक, रुद्रपुर

इस मामले में पीएमएस की ओर से तहरीर मिली है, जिसकी सिडकुल चौकी प्रभारी द्वारा जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी। – मंजूनाथ टीसी, एसएसपी, ऊधमसिंह नगर